शोएब मलिक ने सानिया को लेकर दिया हैरानी भरा जवाब, सुनकर चौंक जाऐंगे आप

खबरें ये आ रही हैं कि शोएब और सानिया के एक करीबी मित्र ने बताया है कि दोनों ने अलग होने और तलाक लेने का फैसला कर लिया है, सिर्फ पेपर वर्क रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच है कोई तकरार
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza Shoaib Malik) की हालिया इंस्टग्राम पोस्ट के लोग तरह -तरह के मायने निकाल रहे हैं. इसी बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि शोएब और सानिया के एक करीबी मित्र ने बताया है कि दोनों ने अलग होने और तलाक लेने का फैसला कर लिया है, सिर्फ पेपर वर्क रहता है. 

पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी के मुताबिक, शोएब मलिक ने सानिया मिर्ज़ा के साथ धोखा किया है. इससे पहले एक पाकिस्तानी टीवी शो 'द पैवेलियन' के दौरान शोएब मलिक ने सानिया कोस लेकर पूछे गए एक सवाल का ऐसा जवाब दिया. जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. दरअसल शोएब मलिक से ये पूछा गया कि सानिया की टेनिस एकेडमी कहां -कहां पर हैं. तब शोएब ने कहा कि उन्हें एकेडमी के बारे में ज्यादा पता नहीं है. इस पर वकार यूनिस हैरान हो गए और कहा कि किस तरह के पति हैं आप?

आपको बता दें कि सानिया और शोएब ने साल 2010 में शादी की थी. जिसके बाद साल 2018 में दोनों एक बच्चे के माता पिता बने थे. 

इसी बीच सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में इपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए  लिखा था कि ये पल जो मुझे सबसे कठिन दिनों @izhaan.mirzamalik में ले जाते हैं." उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की थी जिसमें लिखा था, "टूटे हुए दिल कहां जाते हैं?" 

कुछ लोग इन बातों को अफवाह मान रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि ये सच है. लेकिन सानिया मिर्ज़ा व शोएब मलिक की तरफ से इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aaya Nagar Murder Case: दिल्ली में '69 गोलियां मारकर भून डाला' कैसे शुरू हुई रंजिश? | Delhi News
Topics mentioned in this article