Shoaib Bashir record in England vs Zimbabwe, Four-day Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड (ENG vs ZIM Test) के एक स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिया. 4 दिन वाले टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 45 रन से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत में बल्लेबाजों ने कमाल किया ही बल्कि स्पिनर शोएब बशीर ने इतिहास रच दिया. शोएब ने टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए. ऐसा कर उन्होंने एक इतिहास रच दिया. शोएब बशीर इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 22 साल से पहले सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अबतक 4 बार ऐसा कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर बशीर ने स्टीवन फिन को पछाड़ दिया है. स्टीवन फिन ने 22 साल की उम्र से पहले तक 3 तीन इंग्लैंड के लिए 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. इस समय शोएब बशीर की उम्र 21साल और 221 दिन है.
22 साल की उम्र से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Test five-wicket hauls for England before turning 22)
4* - शोएब बशीर
3 - स्टीवन फिन
3 - जैक क्रॉफर्ड
3 - जॉर्ज लोहमैन
टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा स्पिनर (Youngest spinner to take 50 wickets in Test cricket)
इसके अलावा बशीर टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र में 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में भी उन्होंने स्टीफन फिन को पछाड़ दिया. फिन ने जब टेस्ट में 50 विकेट पूरे किए थे तो उस समय उनकी उम्र 22 साल और 62 दिन थी. वहीं, इस समय बशीर की उम्र 21 साल और 222 दिन है. शोएब ने अपने 16वें टेस्ट में ही इस कारनामे को अंजाम दे दिया है. इसके अलावा टेस्ट में टे50 विकेट लेने वाले सबसे युवा स्पिनर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी हैं जिन्होंने 1998 में अपने टेस्ट करियर में 50 विेट पूरे किए थे उस समय उनकी उम्र 19 साल 134दिन थी.
वहीं, भारत की बात करें तो टेस्ट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने 20 साल और 258 दिन की उम्र में 50 टेस्ट विकेट हासिल किए थे.
Shoaib Bashir ने अबतक 16 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 58 विकेट लिए हैं. बता दें कि बशीर ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2024 में भारत के खिलाफ खेलकर किया था. काफी कम समय में बशीर टेस्ट में धमाका कर रहे हैं.