Shoaib Bashir record in Test: इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir, NZ vs ENG) ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शोएब बशीर ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से बांध कर रख दिया. बशीर ने 4 विकेट चटकाए हैं. चार विकेट लेकर बशीर ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शोएब बशीर हेगले ओवल के मैदान पर 4 विकेट हॉल करने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं तो वहीं शाकिब अल हसन के साथ ऐसा कमाल करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल दूसरे स्पिनर बन गए हैं.
अब दूसरे दिन यदि बशीर एक विकेट लेकर 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे तो वो विश्व क्रिकेट में हेगले ओवल में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया का पहले स्पिनर बन जाएंगे. इस मैदान पर किसी भी स्पिनर ने अबतक टेस्ट में 5 विकेट हॉल नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: केन विलियमसन का धमाका, राहुल द्रविड़- एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी
टेस्ट मैच की बात की जाए तो शोएब बशीर ने अबतक 20 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें स्पिन गेंदबाज ने एक ओवर मेडल फेंका और कुल 69 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पहले दिन के खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 319 रन बना लिए हैं. कीवी टीम की ओर से केन विलियसमसन शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए. यह 13वीं बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के दौरे पर इंग्लैंड की टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ग्लेन फिलिप्स 41 रन पर और टिम साउदी 10 रन बनाकर नाबाद हैं. विलियमसन के 93 रन के बाद सबसे बड़ी पारी कप्त्न टॉम लैथम ने खेली है. लैथम 47 रन बनाकर आउट हुए.