NZ vs ENG: शोएब बशीर ने बनाया महारिकॉर्ड, इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

 Shoaib Bashir record in Test: इंग्लैंड के शोएब बशीर ने गजब की गेंदबाजी की है और टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NZ vs ENG, 1st Test  Shoaib Bashir record in Test: 

Shoaib Bashir record in Test: इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir, NZ vs ENG) ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शोएब बशीर ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से बांध कर रख दिया. बशीर ने 4 विकेट चटकाए हैं. चार विकेट लेकर बशीर ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शोएब बशीर हेगले ओवल के मैदान पर   4 विकेट हॉल करने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं तो वहीं शाकिब अल हसन के साथ ऐसा कमाल करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल दूसरे स्पिनर बन गए हैं.

अब दूसरे दिन यदि बशीर एक विकेट लेकर 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे तो वो विश्व क्रिकेट में हेगले ओवल में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया का पहले स्पिनर बन जाएंगे. इस मैदान पर किसी भी स्पिनर ने अबतक टेस्ट में 5 विकेट हॉल नहीं किए हैं. 

ये भी पढ़ें-  NZ vs ENG: केन विलियमसन का धमाका, राहुल द्रविड़- एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

टेस्ट मैच की बात की जाए तो शोएब बशीर ने अबतक 20 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें स्पिन गेंदबाज ने एक ओवर मेडल फेंका और कुल 69 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पहले दिन के खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 319 रन बना लिए हैं. कीवी टीम की ओर से केन विलियसमसन शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए. यह 13वीं बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. 

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के दौरे पर इंग्लैंड की टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ग्लेन फिलिप्स 41 रन पर और टिम साउदी 10 रन बनाकर नाबाद हैं. विलियमसन के 93 रन के बाद सबसे बड़ी पारी कप्त्न टॉम लैथम ने खेली है. लैथम 47 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor On PM Modi: Congress ने PM Modi की तारीफ क्यों की? वैक्सीन मैत्री पर थरूर का बयान
Topics mentioned in this article