Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने रिकी पोटिंग को कहा पागल, जानें आखिर क्यों

Shoaib Akhtar Big Statement: शोएब अख्तर ने रिकी पोंटिंग के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें पागल करार दिया था. जिसके बाद क्रिकेट जगत में तहलका मच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी दनदनाती हुई गेंदबाजी के लिए आज भी मशहूर हैं. मैदान में जबतक वह रहे, तबतक बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा. 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एक बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की जमकर सराहना की थी. उस दौरान उन्होंने पोटिंग को पागल करार दिया था. चौंकिए नहीं, अख्तर ने गुस्से में नहीं बल्कि पोटिंग की सराहना में यह बात कही थी. अपने समय में पूर्व कंगारू कप्तान खाफी खतरनाक हुआ करते थे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने गेंदबाजों के लाइन लेंथ खराब हो जाते थे. उसी पल को याद करते हुए अख्तर ने युवाओं को उनसे रूबरू करवाया.

एक खास चर्चा के दौरान शोएब अख्तर ने रिकी पोटिंग की सराहना करते हुए कहा, 'ये तो लकी हैं रिकी पोंटिंग जैसा एक... एक पागल शख्स नहीं है इस क्रिकेट में, जो फास्टेस्ट बॉलर को भी कुछ नहीं समझता था. वो सामने आकर फ्रंट फुट पर पुल मारता था. जो मेरे ईरा के बैट्समैन थे. वो दुनिया के सबसे बड़े बैट्समैन थे. सचिन तेंदुलकर हो गए. राहुल हो गए. रिकी पोंटिंग हो गए. मार्क्स ट्रेसकोथिक हो गए. चलते जाइए, लाइन इतनी बड़ी है कि अगर आज के दौर में ये लोग होने ना तो इस बॉलिंग लाइनअप की मार-मार के भुर्ता निकाल देते.'

बता दें क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शोएब अख्तर को अब कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज से समां बांधते हुए देखा जाता है. पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वह 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको टेस्ट की 82 पारियों में 25.7 की औसत से 178, वनडे की 162 पारियों में 24.98 की औसत से 247 और टी20 की 15 पारियों में 22.74 की औसत से 19 सफलता हासिल हुई. 

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh: खत्म हुआ नंबर तीन का बवाल, हरभजन सिंह ने साफ-साफ बताया इस स्थान पर किसे मिलना चाहिए मौका

Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat: चाय से मेरे जुड़ाव के बारे में जानते हैं लेकिन आज मैं... PM Modi ने बताई दिलचस्प बात
Topics mentioned in this article