Shoaib Akhtar: दिव्यांग पैदा हुए थे शोएब अख्तर, 9 साल की उम्र में हुआ चमत्कार, फिर संत की भविष्यवाणी हो गई सच

Shoaib Akhtar Narrates Miraculous Recovery: शोएब अख्तर ने एक रहस्य से पर्दा उठाया है. 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया है कि उनका जन्म एक दिव्यांग बच्चे के रूप में हुआ था. जिससे उनकी मां उनके भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Narrates Miraculous Recovery: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक रहस्य से पर्दा उठाया है. 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया है कि उनका जन्म एक दिव्यांग बच्चे के रूप में हुआ था. जिससे उनकी मां उनके भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं. नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'The Greatest Rivalry' में अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए अख्तर ने कहा, 'एक संत हमारे घर आया करते थे. उन्होंने कहा एक लड़का आएगा जो दुनियाभर में नाम कमाएगा. मेरी मां परेशान हो गईं. उन्होंने पूछा वो कौन होगा? और वो क्या करेगा?'

कई सालों बाद संत की वह भविष्यवाणी सच हो चुकी है. वह लड़का और कोई नहीं बल्कि शोएब अख्तर थे. जिसके बारे में संत ने भविष्यवाणी की थी. अख्तर ने 1997 से लेकर साल 2011 तक पाकिस्तान के लिए करीब 14 सालों तक शिरकत की. इस बीच उन्होंने अपने उम्दा खेल से पूरी दुनिया में नाम कमाया.  

बातचीत के दौरान ही अख्तर ने अपनी दिव्यांगता के बारे में कहा, 'मेरी मां ने बताया कि जब मैं पैदा हुआ तो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था, लेकिन 9 साल की उम्र में एक चमत्कार हुआ और मैंने दौड़ना शुरू कर दिया. मैं इतनी तेज दौड़ा जैसे बिजली.'

Advertisement

शोएब अख्तर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें शोएब अख्तर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए कुल 224 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें 259 पारियों में 444 सफलता हाथ लगी. 

Advertisement

अख्तर के नाम टेस्ट क्रिकेट की 82 पारियों में 25.69 की औसत से 178, वनडे की 162 पारियों में 24.97 की औसत से 247 और टी20 की 15 पारियों में 22.73 की औसत से 19 सफलता प्राप्त दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

Advertisement

(अरिंदम के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Stock Market News: भारत के निवेशक बहुत संभलकर रहें, बाजार में निवेश करें, तो लंबे समय का सोच कर करे!
Topics mentioned in this article