Shoaib Akhtar react on Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS, 2nd Test) की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah record) ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टस को बोल्ड कर अपना बदला ले लिया. बता दें कि पहली पारी में कोंस्टस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. बुमराह के खिलाफ कोंस्टस ने दो यादगार छक्का लगाने का भी कमाल किया था. कोंस्टस ने 60 रन की पारी के दौरान बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट और रिवर्स शॉट भी मारे थे. यही नहीं कोंस्टस ने अपनी पारी के बाद कहा था कि वो बुमराह के खिलाफ इसी तरह से अटैक करना जारी रखेंगे. लेकिन दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. बुमराह ने कोंस्टस को बोल्ड कर अपना बदला ले लिया और उसी तरह से जश्न मनाया जिस तरह से कोंस्टस मैदान पर फील्डिंग करने के दौरान जश्न मनाते नजर आए थे.
बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन करके मैच पर शिकंजा कस दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल करने के बाद बुमराह (56 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (66 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 91 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे. मार्नस लाबुशेन (139 गेंद में 70 रन) और कप्तान पैट कमिंस (90 गेंद में 41 रन) ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए 57 और फिर नाथन लियोन (54 गेंद में नाबाद 41) और स्कॉट बोलैंड (65 गेंद में नाबाद 10) ने अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की कुल बढ़त को 300 रन के पार पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर बल्लेबाजी की और अगर भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मेजबान टीम के निचले क्रम का यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है.
बुमराह ने इस दौरान 19.56 के औसत से 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. उन्होंने सटीक लेंथ, परेशान करने वाली उछाल और अंतिम समय में मिल रही मूवमेंट से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में टीम का पलड़ा भारी रखने का मौका गंवा दिया.
बुमराह हालांकि दुर्भाग्यशाली भी रहे जब लियोन के रूप में पारी में पांचवां विकेट नहीं ले पाए क्योंकि गेंदबाजी करते हुए उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया और यह नोबॉल हो गई. केएल राहुल ने तब स्लिप में कैच लपक लिया था. भारत के लिए जीत अब भी असंभव नहीं है लेकिन इसके लिए उसे अपने सीनियर बल्लेबाजों और ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.