KKR vs RCB: 'रोजे का महीना है वरना..', शोएब अख्तर ने खुलेआम वीरेंद्र सहवाग से लिया पंगा, मचाया बवाल

Shoaib Akhtar on Virender Sehwag, सहवाग और अख्तर हमेशा एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं, अब एक और मामला सामने आया है जिसमें अख्तर ने सहवाग को एक खुला चैलेंज दे दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar big statement on Virender Sehwag

Shoaib Akhtar react on Virender Sehwag: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर दोनों ऐसे दिग्गज हैं जो हमेशा एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं, अब एक और मामला सामने आया है जिसमें अख्तर ने सहवाग को एक खुला चैलेंज दे दिया है. जिसको लेकर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं ,सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर ने एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग से पंगा ले लिया है. अख्तर का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो सहवाग के पाकिस्तान में तिहरा शतक लगाए जाने और उसके बारे में लगातार बात करने को लेकर तंज कसा है.  जो वीडियो सामने आई है उसमें शोएब अख्तर मजाक में कहते हैं कि "वह सहवाग को सबसे ज्यादा बार "300" का जिक्र करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नामांकित कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

अख्तर सहवाग को लेकर कहते हैं "मैंने वीरू पाजी का एक वीडियो देखा.. यार, मैं उनकी बातें सुनकर ऊब गया हूं.  पिछले 20 सालों से एक ही टेप बज रहा है- '300, 300, 300'. चलो भाई, मैं भी वहां था जब तुमने 300 रन बनाए थे. तुमने वाकई बहुत अच्छा खेला, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन यह रोजे का महीना है, और जुबान पर काबू रखना पड़ता है- तो प्लीज, अब बंद करो.  अगर आप गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, तो मैं यह काम करवा सकता हूं,  दुनिया में सबसे ज्यादा 300 नंबर कहने वाला व्यक्ति- वीरेंद्र सहवाग!' .

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, "अगर आप वाकई में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, तो मुझसे बात करें, क्योंकि मेरे पास एक असली रिकॉर्ड है- आप जानते हैं कि कौन सा, है न?” अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स अब सहवाग से इस बारे में जवाब देने को कह रहे हैं. बता दें कि 2004 के पाकिस्तान दौरे पर सहवाग ने मुल्तान टेस्ट मैच में शानदार तिहरा शतक ठोका था. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें  कि सहवाग को अख्तर ने जो ये बातें है उसे देखकर लगता है कि यह किसी एडवरटाइजमेंट को हवा देने के लिए हैं. क्योंकि अख्तर ने अपनी ये बातें मिंत्रा का FWD अभियान  के तहत शेयर किया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह
Topics mentioned in this article