शोएब अख्तर ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर की भविष्यवाणी, बताया किसे मिलेगी जीत

Shoaib Akhtar Prediction Regarding India vs Pakistan Match: शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि 23 फरवरी को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Prediction Regarding India vs Pakistan Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट के आगाज पहले क्रिकेट जगत में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने भविष्यवाणी करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का नाम बताया है. यही नहीं उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भी अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को जीत मिलेगी. 

शोएब अख्तर ने कहा टूर्नामेंट के दौरान सभी की निगाहें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत पर रहेगी. ये तीनों ही टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है. पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, 'अगर अफगानिस्तान के बल्लेबाज टूर्नामेंट के दौरान थोड़ी परिपक्वता दिखाते हैं तो वे अप्रत्याशित परिणाम ला सकते हैं.'

23 फरवरी को भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिलेगी जीत 

वहीं पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में भी उन्होंने आशा व्यक्त किया है. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के बारे में बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि 23 फरवरी को पाकिस्तान, भारत को हरा देगा. फाइनल मुकाबले में आदर्श रूप से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना चाहिए.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शोएब अख्तर ने दी बधाई 

हाल ही में बनकर तैयार हुए गद्दाफी स्टेडियम के लिए अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों से चैंपियंस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम को समर्थन करने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि चुनी गई टीम को लेकर फिलहाल कोई विवाद ना खड़ा करें और शांत रहें.

यह भी पढ़ें- Shoaib Akhtar: दिव्यांग पैदा हुए थे शोएब अख्तर, 9 साल की उम्र में हुआ चमत्कार, फिर संत की भविष्यवाणी हो गई सच
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल
Topics mentioned in this article