Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम बल्लेबाज़, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Shoaib Akhtar on Greatest of all time Batsman: ILT20 के दूसरे सीजन के उद्घाटन के मौके पर शोएब अख्तर ने बताया कौन है विश्व क्रिकेट का आल टाइम ग्रास्टेस्ट बैट्समैन

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar on His All Time Favourite Batsman

Shoaib Akhtar Picks His All Time Greatest Batsman: विश्व क्रिकेट में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ILT20 के दूसरे सीजन के उद्घाटन के मौके पर अपने बयान से विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वो दुबई की सड़कों से होते हुए ILT20 के उद्घाटन के मौके पर पहुँचते हैं, इस दौरान उनसे पूछा जाता है की आप इस लीग के बारे कुछ कहें, जिसके बाद अख्तर ने बताया की कैसे वो इस लीग के साथ जुड़े और उन्होंने जोहेब और सबा का नाम लिया और अब उसके दूसरे सीजन के उद्घाटन के मौके पर भी वो वहां मौजूद हैं.

शोएब अख्तर ने बताया कौन है GOAT बल्लेबाज

अख्तर ने इस दौरान वहां मौजूद टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की और इशारा करते हुए उन्हें ग्रेटेस्ट बैट्समैन ऑफ़ ऑल टाइम (Shoaib Akhtar Picks Virender Sehwag as GOAT Batsman) बताते हुए 300 रन के पारी का भी जिक्र किया.

आपको बता दें की सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन की पारी खेली थी और इतिहास रचते हुए तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने. इसके बाद सहवाग ने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 318 रन की पारी खेली थी.

Advertisement

Sarfaraz Khan: सरफराज खान को जन्मदिन के मौके पर मिला बड़ा तोहफा, बधाईयों का लगा तांता, देखें तस्वीर

सहवाग से शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर मांगी थी सलाह

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन पर कटाक्ष किया और उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए कहा. मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले, पाकिस्तान की चयन समिति ने सभी को चौंका दिया जब उसने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को थ्री लॉयन्स के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो लंबे प्रारूप मैचों से बाहर कर दिया. कामरान गुलाम को उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी गई और बाबर की जगह पर उन्हें रखा गया, क्योंकि पाकिस्तान सीरीज को बराबर करने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?