शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के टॉप पांच खतरनाक गेंदबाजों में से एक

Who is Best Pakistan white-ball bowlers in world Cricket

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar react on Pakistan Best white-ball bowlers in world Cricket

Shoaib Akhtar on Pakistan Best white-ball bowlers in world Cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में व्हाइट बॉल क्रिकेट के टॉप 5 सबसे तूफानी गेंदबाजों में से एक मानते हैं. पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हारिस रऊफ को दुनिया के टॉप पांच व्हाइट बॉल गेंदबाजों में से एक बताया है. बता दें कि हारिस रऊफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं, क्योंकि उन्होंने खूब विकेट चटकाए हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान, उन्होंने तीन वनडे मैचों में 10 विकेट लिए, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल थे, और उनका औसत 12 रहा था.  इसके बाद हुए टी20 मैचों में उन्होंने तीन मैचों में 15.40 की औसत से पांच विकेट लिए.

इसके बाद रऊफ जिम्बाब्वे गए और तीन वनडे मैचों में 32 की औसत से तीन विकेट लेकर अपनी शुरुआत की. तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने दो मैचों में 10 की औसत से तीन विकेट लिए. इसके बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया, लेकिन राउफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.  

लेकिन फिर भी अख्तर मानते हैं कि वर्तमान क्रिकेट में हारिस रऊफ टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में हैं. अख्तर ने माना है कि, "हारिस रऊफ दुनिया के टॉप 5 व्हाइट बॉल गेंदबाजों में से एक हैं. जिस तरह से उन्होंने वापसी की है वह बेहतरीन है". 

Advertisement

बता दें कि रऊफ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे त्रिकोणीय सीरीज में खेल रहे हैं, और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में 6.2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि बाद में वह पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए और बाद में उन्हें हल्के-ग्रेड साइड स्ट्रेन का पता चला. वनडे त्रिकोणीय सीरीज के बाद पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result में हार से बिखर जाएगी AAP? सब कैसे संभालेंगे Arvind Kejriwal | AAP Punjab MLAs
Topics mentioned in this article