'फिर किसने छोड़ी?', मोहम्मद हफीज पर फिर भड़के शोएब अख्तर, इस बार जमकर निकाली भड़ास, VIDEO

Shoaib Akhtar Hits Back At Mohammad Hafeez: शोएब अख्तर ने एक बार फिर से मोहम्मद हफीज को अपना निशाना बनाया है. इस बार उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की लेगेसी पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Hits Back At Mohammad Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से पुराना नाता रहा है. यही वजह है कि आए दिन वहां से कुछ ना कुछ खटपट की खबरें सामने आती रहती हैं. मौजूदा समय में शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट की लेगेसी को लेकर चर्चा जोरों पर है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग राउंड से ही पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद शोएब अख्तर ने मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की थी. जो बात मोहम्मद हफीज को कुछ खास रास नहीं आई. 'आउटसाइड एज लाइव' शो में उन्होंने अख्तर का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी दिग्गजों पर अपनी जमकर भड़ास निकाली थी. उस दौरान तो अख्तर ने हफीज को कुछ खास जवाब नहीं दिया था. मगर अब हफीज के उस सवाल का जवाब उन्होंने बखूबी दिया है. 

क्रिकेट की दुनिया में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पीएसएल के एक पोस्ट मैच शो 'दी डगआउट' में अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'अगेन आपको कई ऐसे सीरीज हैं जो मेरे सामने वसीम अकरम और वकार यूनुस ने जिताएं हैं. मेरे सामने उन दोनों ने कम से कम 800 वनडे जिताए हैं. मेरे सामने वो भी अकेले... अकेले. हां एक मिनट मुझे कुछ बात याद आ रही है. 90s के लौंडे. सॉरी. वो (मोहम्मद हफीज) उनको कह रहा है. सर आपने कोई लेगेसी नहीं छोड़ी. ऐ लो. वसीम अकरम और वकार यूनुस को कह रहे हैं उन्होंने कोई लेगेसी नहीं छोड़ी. तो फिर किसने छोड़ी... आपने?.'

Advertisement

कहां से शुरू हुआ बवाल? 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग राउंड से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद हफीज के हमले पर अख्तर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था, '90 के दशक में पाकिस्तान की टीम ने भारत के ऊपर जो दबदबा बनाया और 70 वनडे भारत के खिलाफ जीत के हैं, वह हमने ही जीते हैं.' 

Advertisement

अख्तर के आक्रामक रुख को देखते हुए हफीज ने उस दौरान इमरान खान के लेगेसी की सराहना की थी. मगर अख्तर ने फिर कहा, 'अब बात को छुपाने की कोशिश मत करो. वीडियो बन चुका है.'

Advertisement

मोहम्मद हफीज के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया था. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने हफीज की आलोचना की थी. जिसमें पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे दिग्गजों का नाम शामिल था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- धोनी, पंत या संजू सैमसन नहीं, मार्क बाउचर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेस्ट विकेटकीपर

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article