Fastest ball bowled in history of cricket: सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कौन गेंदबाज तोड़ पाएगा ? शोएब अख्तर ने दिया जवाब

Shoaib Akhtar on his fastest ball record, अख्तर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा (100.2 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar reaction on fastest ball record

Shoaib Akhtar fastest ball record: विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने साल 2003 में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर दुनिया को चौंका दिया था. अख्तर ने साल साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा (100.2 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस रिकॉर्ड को आजतक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. हालांकि उमरान मलिक औऱ मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया और उम्मीद भी जगाई है कि इन दोनों गेंदबाजों में से कोई एक अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा. वैसे, यह उम्मीद अबतक बरकरार है. 

वहीं, अब खुद शोएब अख्तर ने अपने इस रिकॉर्ड के बारे में बात की है. स्पोर्ट्सकीडा के साथ इंटरव्यू के दौरान जब अख्तर से पूछा गया कि विश्व क्रिकेट में कोई ऐसा गेंदबाज है जो आपके सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है ? इस सवाल पर अख्तर ने एक शब्द में रिएक्ट किया और जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. अख्तर ने सीधे तौर पर कहा कि, कोई नहीं. 

बता दें कि मयंक यादव (Mayank Yadav  vs Shoaib Akhtar)  क्रिकेट के इतिहास में 155 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने यह आंकड़ा एक बार नहीं बल्कि दो बार पार किया. यही नहीं आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी थे. मयंक को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार तेज गेंदबाज माना जा रहा है, लेकिन उन्हें टीम इंडिया की ओऱ से खेलने का मौका नहीं मिला है. 

Advertisement

दूसरी ओर उमरान मलिक (Umran Malik vs Shoaib Akhtar) ने आईपीएल में अपनी शुरूआत शानदार की थी लेकिन लाइन और लेंथ सही नहीं रख पाने के कारण उनको फिर ज्यादा मौके नहीं मिले. उमरान को टीम इंडिया में भा शामिल किया था लेकिन गेंदबाजी में नियंत्रण न रख पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा था. उमरान ने आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो  आईपीएल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. अब देखना है कि आने वाले समय में दोनों गेंदबाज विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना पाते हैं या नहीं 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन