'अहंकार में आकर उन्हें बेंच पर बैठा दिया', पाकिस्तान को किस खिलाड़ी की है जरूरत? शोएब अख्तर ने बताया

Shoaib Akhtar Gave A Big Statement On Fakhar Zaman: शोएब अख्तर ने फखर जमान पर बड़ा बयान दिया है. शोएब का मानना है कि उन्हें बेवजह पाकिस्तान की टीम से बाहर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Gave A Big Statement On Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फखर जमान पर बड़ा बयान दिया है. शोएब का मानना है कि फखर को बेवजह टीम से बाहर किया गया है. 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की तरफ से यह बयान तब सामने आया है, जब जमान को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. यही नहीं 34 वर्षीय जमान को 2024/25 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल नहीं किया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि जमान को इसलिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, क्योंकि उन्होंने बाबर आजम के ड्रॉप किए जाने के फैसले की आलोचना की थी.

हालांकि, इस मसले पर सीमित ओवरों के मुख्य कोच आकिब जावेद की कुछ अलग ही राय थी. उन्होंने चयन प्रक्रिया के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जमान को फिटनेस समस्याओं के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अख्तर, जावेद से अलग विचार रखते हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि जमान को बाबर आजम को हटाने के संबंध में कुछ नहीं बोलना चाहिए था.

शोएब अख्तर ने जियो सुपर के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'वह (फखर जमान) एक अच्छे, परिपक्व और टीम के प्रति प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं, लेकिन आपने अनावश्यक रूप से अहंकार में आकर उन्हें बेंच पर बैठा दिया है. भले ही आप उन्हें मौजूदा समय में नहीं खेला रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनकी आपको जरूरत पड़ेगी. आज नहीं तो कल उन्हें लाना ही पड़ेगा.'

बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने यह बात भी मानी कि फखर जमान को भी एक बात समझने की जरूरत है. उन्हें ऐसे अनावश्यक बयान देना बंद कर देना चाहिए. इसके बजाय उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए और लोगों को अपने बल्ले से जवाब देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मैदान से लौटते विराट से ये कैसा सुलूक, तमतमाते हुए वापस आए कोहली, VIDEO

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final में फिर पिटेगा पाकिस्तान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article