'लापरवाह लोगों को कप्तान बनाएंगे तो', मोहम्मद रिजवान को लेकर शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Shoaib Akhtar Big Statement on Mohammad Rizwan- चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से हरा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar react on Mohammad Rizwan

Shoaib Akhtar Big Statement on Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने एक बयान ने सनसनी मचा दी है. अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर हमला बोला है और उन्हें अस्वाभाविक कप्तान करार दे दिया है. अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से हरा कर सेमीफाइल की रेस से बाहर कर दिया. जिसके बाद अख्तर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तानी कप्तान रिजवान पर हमला बोल रहे हैं. (Shoaib Akhtar vs Mohammad Rizwan)

अब रावलपिंडी एक्सप्रेस ने रिजवान को लेकर निशाना साधा औऱ कहा, "खिलाड़ियों के खिलाफ़ हमारा कोई निजी एजेंडा नहीं है.  अगर मुझे पैसे नहीं मिलते तो मैं यहां पाकिस्तान क्रिकेट पर चर्चा भी नहीं कर रहा होता,  ईमानदारी से कहूं तो मेरा इस टीम से कोई लेना-देना नहीं है.  मैं 2011 से यह काम कर रहा हूं और मैंने यह सब कहा है.  मैं 2011 से ही टीम के इस गिरावट को देख रहा हूं. अगर आप असामान्य लोगों को कप्तान बनाते हैं और अजीबोगरीब चयन करते हैं, तो इसका नतीजा यही होगा.  मैंने पहले ऐसे कप्तानों के साथ काम किया है जिनका व्यक्तित्व एक दिन में तीन बार बदल जाता था."

अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करने को लेकर भी अपनी राय दी है और कहा, "मुझे घरेलू सर्किट दे दो, मैं इसे ठीक कर दूंगा. मैं पाकिस्तान के भविष्य के लिए अपने परिवार के साथ अपना समय बलिदान कर दूंगा. मुझे पता है कि तीन साल बाद मेरा क्या हश्र होगा..मैं  बलिदान देने के लिए तैयार हूं."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से हरा दिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. अब पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के साथ 27 फरवरी को खेले वाली है. बता दें कि 'ग्रुप ए' से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines of The Day: Mahakumbh का अंतिम स्नान | Nitish Cabinet Expansion | Mahashivratri