PSL के टीम में शामिल हुए जहीर खान, शिमरोन हेटमायर खेलेंगे टूर्नामेंट, जानिए पूरी डिटेल्स

कोरोना वायरस (covid-19) के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) प्रभावित हुआ था और बीच में ही इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर पीएसएल के मैच खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट को दोबारा 1 जून से खेला जाएगा और इसका फाइनल 20 जून को होगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
PSL के टीम में शामिल हुए जहीर खान, शिमरोन हेटमायर खेलेगें टूर्नामेंट

कोरोना वायरस (covid-19) के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) प्रभावित हुआ था और बीच में ही इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर पीएसएल के मैच खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट को दोबारा 1 जून से खेला जाएगा और इसका फाइनल 20 जून को होगा. पीएसएल के बचे हुए मैचों को अबू धाबी में कराया जाने वाला है. इस बार जब पाकिस्तान सुपर लीग फिर से शुरू होगा तो कुछ नए खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. मुल्तान सुल्तांस की टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को अपनी टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स भी पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम की ओर से खेलते दिखेंगे. इसके अलावा क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अफगानिस्तान के चाइनामैन स्पिनर जहीर खान (Zahir Khan Afghan cricketer) को टीम में जगह दी है. वहीं. लाहौर कलंदर्स ने सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड को इस बार पीएसएल खेलने के लिए बुलाया है.

वॉर्नर को सुपरस्टार 'अल्लू अर्जुन' के रूप में देखकर हैरत में उनकी बीवी, ऐसे कर दिया ट्रोल..देखें Video

शिमरोन हेटमायर हाल ही में आईपीएल खेले थे. आईपएल में हेटमायर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल को भी इस समय स्थगित किया गया है. अफगान स्पिनर जहीर खान के लिए पहली बार होगा जब वो पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे. जहीर इससे पहले बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट खेल चुके हैं. 16 बीबीएल मैचों में जहीर ने 6.76 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन को कोरोना वायरस की वजह से मार्च में स्थगित करने का फैसला किया गया था.

Advertisement

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबू धाबी ले जाने की योजना है ताकि 5 जून से पहले उनका क्वारंटीन पीरियड पूरा हो जाए. बता दें पीएसएल के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 (covid-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद 4 मार्च को टूर्नामेंट को रोक दिया गया था. दूसरी ओर आईपीएल में भी कोरोना का कहर देखने को मिली है.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल के इस सीजन में कुल 29 मैच हुए हैं और 31 मैच बचे हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के बचे मैच यूएई में सितंबर के दौरान हो सकते हैं. वहीं, टी-20 विश्व कप का आयोजन भी इसी साल होना है. आईसीसी और बीसीसीआई आने वाले समय में टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर नया ऐलान कर सकती है. 

Advertisement

दादा के दिए 'खास' बल्ले से अजहरुद्दीन ने टेस्ट में बनाया था World Record, शेयर की पुरानी यादें

पीएसएल की टीम

इस्लामाबाद यूनाइटेड - शादाब खान (कप्तान), अहमद सैफी अब्दुल्ला, अली खान, अकिफ जावेद, आसिफ अली, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, फहीम अशरफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद अखलाक, मूसा खान, रोहेल नजीर, उस्मान ख्वाजा, जफर गोहर और जीशान ज़मीर

कराची किंग्स - इमाद वसीम (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आमिर यामीन, अरशद इकबाल, बाबर आजम, चाडविक वाल्टन, दानिश अजीज, मार्टिन गप्टिल, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हारिस, थिसारा परेरा, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, कासिम अकरम , शरजील खान, वकास मकसूद और जीशान मलिक

लाहौर कलंदर्स - सोहेल अख्तर (कप्तान), अहमद दानयाल, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, दिलबर हुसैन, फखर जमान, हारिस रउफ, जेम्स फॉल्कनर, माज़ खान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, शाकिब अल हसन (शीघ्र ही घोषित होने वाले प्रतिस्थापन), सलमान अली आगा, सीकुगे प्रसन्ना, शाहीन शाह अफरीदी, सुल्तान अहमद (जो बर्न्स की जगह), टिम डेविड, जैद आलम और जीशान अशरफ

मुल्तान  सुल्तान्स- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), हम्माद आजम, इमरान ताहिर, इमरान खान सीनियर, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह, मोहम्मद उमर, ओबेद मैककॉय, रहमानुल्ला गुरबाज, रिले रोसौव, शाहिद अफरीदी, शाहनवाज धानी, शान मसूद, शिमरोन हेटमेयर (आंशिक रूप से) उपलब्ध), सोहैब मकसूद, सोहैबुल्ला, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर और मुहम्मद वसीम

पेशावर जाल्मी- वहाब रियाज (कप्तान), अबरार अहमद, अमद बट, बिस्मिल्लाह खान, डेविड मिलर (आंशिक रूप से उपलब्ध), फैबियन एलन (आंशिक रूप से उपलब्ध), फिदेल एडवर्ड्स (आंशिक रूप से उपलब्ध), हैदर अली, इमाम-उल-हक, कामरान अकमल , मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद इरफान एसएनआर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इमरान रंधावा, रोवमैन पॉवेल, वकार सलामखिल, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक और उम्मेद आसिफ

क्वेटा ग्लैडिएटर्स - सरफराज अहमद (कप्तान), अब्दुल नासिर, आंद्रे रसेल (आंशिक रूप से उपलब्ध), अनवर अली, अरिश अली खान, आजम खान, कैमरून डेलपोर्ट, फाफ डु प्लेसिस, हसन खान, जैक वाइल्डरमुथ, जेक वेदरल्ड, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद हसनैन , मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, उस्मान खान, उस्मान शिनवारी, जाहिद महमूद और ज़हीर खान

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren पिछड़ रहे | Breaking News
Topics mentioned in this article