- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दसवां मैच इंडिया चैंपियंस-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच लीड्स में खेला गया
- इंडिया चैंपियंस टीम ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में चार विकेट से मैच गंवा दिया
- ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने तेजी से 70 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत दिलाई
India Champions vs Australia Champions, 10th Match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 10वां मुकाबला बीते शनिवार (26 जुलाई) को इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच लीड्स में खेला गया. जहां पहाड़ सरीखा लक्ष्य रखने के बावजूद इंडिया चैंपियंस की टीम एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हार गई. मैच के हीरो विपक्षी टीम के पांचवें क्रम के बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 38 गेंदों में 184.21 की स्ट्राइक रेट से 70 रनों की नाबाद विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
203 रन बनाने में कामयाब हुई थी इंडिया चैंपियंस
लीड्स में टस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई भारतीय टीम 20 ओवरों में अपने चार विकेट खोते हुए 203 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने कुल 60 गेंदों का सामना किया. इस बीच 151.66 की स्ट्राइक की रेट से नाबाद 91 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.
धवन के अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान भी अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने महज 23 गेंदों का सामना करते हुए 226.08 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के देखने को मिले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया.
फर्ग्यूसन का विस्फोटक, जीत गई ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलम फर्ग्यूसन का जलवा रहा. उन्होंने 38 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 70 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा डेनियल क्रिश्चियन ने 28 गेंद में 39 और क्रिस लिन ने 10 गेंद में 25 रनों की प्रमुख पारी खेली.
दोनों टीमों की तरफ से ये गेंदबाज रहे सफल
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की तरफ से पिछले मुकाबले में डेनियल क्रिश्चियन ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा ब्रेट ली और डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं भारतीय टीम की तरफ से पीयूष चावला को सर्वाधिक तीन सफलता हाथ लगी. उनके अलावा हरभजन सिंह ने दो एवं विनय कुमार और पवन नेगी ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- 'पावर-हिटिंग पर काफी...', टिम डेविड ने 37 गेंदों में कैसे जड़ दिया शतक? बताई पूरी कहानी