विश्व कप की टीम में नही मिली जगह तो शिखर धवन पहुंचे महाकाल की शरण में- Video

Shikhar DhawanUjjain Mahakal Video: धवन के टीम में शामिल ने किए जाने के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि धवन का इंटरनेशनल करियर लगभग समाप्त हो गया है. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भी धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. वहीं, इन सबके बीच धवन महाकाल की शरण में पहुंचे उज्जैन (Ujjain) पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिखर धवन महाकाल की शरण में पहुंचे

Shikhar Dhawan Ujjain Mahakal Video:  वनडे विश्व कप (ODI World Cup) की टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल नहीं किया गया है. धवन के टीम में शामिल ने किए जाने के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि धवन का इंटरनेशनल करियर लगभग समाप्त हो गया है. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भी धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. वहीं, इन सबके बीच धवन महाकाल की शरण में पहुंचे उज्जैन (Ujjain) पहुंचे हैं. धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, वीडियो में धवन के अलावा अक्षर कुमार भी नजर आ रहे हैं. 

मीडिया से बात करते हुए, धवन ने कहा कि "वह भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं और आगामी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना भी की है.  धवन ने मीडिया से कहा, "हर किसी की इच्छा है कि भारत विश्व कप जीते और मैंने भी यही इच्छा मांगी है."

विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद भी धवन ने टीम इंडिया के ऐलान के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी, जिन्हें वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. उन्होंने लिखा,  "WC 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथी टीम साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 बिलियन लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को पूरा करते हैं.. आप कप को घर वापस लाएंऔर हमें गौरवान्वित करें.."

Advertisement

धवन ने अपने वनडे करियर में 167 मैच खेले हैं और इस दौरान 6793 रन बनाने में सफल रहे हैं. वनडे में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक जमाने में सफलता पाई है. वहीं, वनडे विश्वकप में अपने करियर में धवन ने 10 मैच खेले हैं और इस दौरान 537 रन बनानें में सफल रहे हैं. वनडे विश्व कप में उनके नाम कुल 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.

Advertisement

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने अजमेर Dargah में चादर चढ़ाई | NDTV India | Ajmer Sharif
Topics mentioned in this article