'वह स्वयं का AURA बना रहा था ...' इन दो खिलाड़ियों के कारण मेरा करियर खत्म हो गया, शिखर धवन ने बताया

Shikhar Dhawan react on Shubman Gill and Ishan Kishan: धवन ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताया है जिसके प्रभाव से उनका करियर जल्द खत्म हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shikhar Dhawan Big Statement on Shubman Gill and Ishan Kishan:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिखर धवन ने ईशान किशन और शुभमन गिल के बढ़ते प्रदर्शन पर चर्चा की है.
  • धवन ने कहा कि गिल के प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय वनडे टीम से बाहर किया.
  • उन्होंने गिल की सभी प्रारूपों में बढ़ती मौजूदगी को प्रतिस्पर्धा का कारण बताया.
  • धवन ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने करियर के अंत का एहसास हो गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shikhar Dhawan on Shubman Gill and Ishan Kishan: शिखर धवन ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिसके कारण उनका करियर जल्द खत्म हो गया. धवन ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताया है. धवन ने बताया है ईशान किशन (Ishan Kishan) औऱ शुभमन गिल (Shubman Gill)  के लगातार बढ़ते प्रदर्शन के कारण उनका करियर जल्द खत्म हो गया. उन दोनों के प्रभाव को देखते हुए मुझे अंदाजा हो गया था कि मुझे भारतीय टीम से बाहर होना पड़ेगा. धवन ने गिल को लेकर सबसे पहले कहा कि, "शुभमन गिल के लगातार बढ़ते प्रदर्शन के कारण मुझे 2023 वनडे विश्व कप से पहले भारत की वनडे टीम से बाहर होना पड़ा.  39 वर्षीय धवन ने कहा कि "गिल की सभी प्रारूपों में बढ़ती मौजूदगी के कारण उनके लिए वनडे और आईसीसी टूर्नामेंट में अपने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल हो गया था."

धवन ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "अब इसे इस तरह से देखने का एक कोण है. दूसरा कोण यह है कि उस समय शुभमन गिल टी20 और टेस्ट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. मैं उस समय टी-20 और वनडे नहीं खेल रहा था. मैं केवल वनडे के लिए था.  लेकिन गिल हर एक फॉर्मेट में अच्छा कर रहे थे. वह प्रामाणिक रूप से, स्वाभाविक रूप से अपना खुद का आभास या अपना माहौल बना रहा था. मुझे एहसास हो गया था कि अब मैं इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा दूर तक नहीं जा पाउंगा."

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे पता था कि मेरा नाम (2021 टी20 विश्व कप टीम) नहीं आने वाला था.  मैं उस बात को महसूस कर सकता था.  ऐसा नहीं है कि आपको हर चीज के लिए चम्मच से खिलाया जाएगा, मैंने किसी से नहीं पूछा कि मेरा नाम क्यों नहीं आया.  अगर मैंने पूछा भी होता, तो वे इस पर अपना दृष्टिकोण रखते. इसका कोई मतलब नहीं बनता और इससे कुछ भी नहीं बदलता."

Advertisement

ईशान किशन के दोहरा शतक लगाने के बाद मैं समझ गया था 

इसके अलावा धवन ने ईशान किशन को लेकर भी बात की और कहा कि, उससे जब वनडे में दोहरा शतक लगाया तो मैं समझ गया था कि मेरा काम अब खत्म होने जा रहा है. धवन ने अपनी आत्मकथा 'द वन' के विमोचन से पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत सारे 50 रन बना रहा था, मैंने 100 रन नहीं बनाए, लेकिन मैंने बहुत सारे 70 रन बनाए. जब ​​ईशान किशन ने 200 रन बनाए, तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा, ठीक है बेटा, यह तुम्हारे करियर का अंत हो सकता है. मेरे अंदर से एक आवाज आई. और वही हुआ. फिर मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे भावनात्मक सहारा देने आए,  उन्हें लगा कि मैं बहुत निराश हो जाऊंगा. लेकिन मैं शांत था, मैं आनंद ले रहा था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Votes के लिए RJD और BJP में किसका फॉर्मूला ज्यादा कारगर हो सकता है? | Bihar Politics