रोहित शर्मा कैसे बने ओपनर? शिखर धवन ने धोनी के 'मास्टर स्ट्रोक' पर किया बड़ा खुलासा, जिससे बदली टीम इंडिया की किस्मत

Shikhar Dhawan on Rohit Sharma: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने पूर्व सलामी जोड़ीदार और प्रिय मित्र रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान एक लीडर के तौर पर परिपक्व हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है

Shikhar Dhawan on Rohit Sharma Captaincy: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने पूर्व सलामी जोड़ीदार और प्रिय मित्र रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान एक लीडर के तौर पर परिपक्व हो गया है. उन्होंने कहा कि वह जानता है कि दबाव की स्थिति में कैसे काम करना है और कब नरमी बरतनी है और कब पीछे हटना है, कैसे इसके बीच एक बढ़िया संतुलन बनाए रखना है.

एक विशेष सीरीज, 'शिखर धवन अनुभव' में कप्तान के तौर पर रोहित के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने टीम के साथियों के साथ रोहित के बॉन्ड पर भी प्रकाश डाला. धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा"2013 से 2025 तक, 12 साल का अनुभव बहुत है. रोहित ने बहुत कुछ देखा है. वह जानता है कि दबाव की स्थिति में कैसे काम करना है और लड़कों को कैसे इकट्ठा करना है. एक लीडर के तौर पर, वह परिपक्व हो गया है; वह जानता है कि कब नरमी बरतनी है और कब पीछे हटना है. यह एक बढ़िया संतुलन है और लड़कों के साथ रोहित का बंधन अद्भुत है."

नौ साल तक रोहित के ओपनिंग पार्टनर रहे धवन ने उस समय को याद किया जब उन्होंने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी और खुलासा किया कि रोहित को ओपनर के तौर पर बढ़ावा देने का विचार तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी का था.

Advertisement

धवन ने बताया,"इस ओपनिंग जोड़ी का फैसला उस मैच से आधे दिन पहले लिया गया था. उस समय मैं भी नया था और अपनी ही दुनिया में था. मैंने वापसी की थी और मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी. लेकिन एमएस धोनी ने यह फैसला लिया और रोहित को ओपनिंग करने का निर्देश दिया. इसलिए मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैंने सोचा कि अगर रोहित ओपनिंग करते हैं तो हम साथ में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएंगे."

Advertisement

धवन ने खुलासा किया,"पहले मैच में हमें बहुत अच्छी शुरुआत मिली. हम बिना कोई विकेट खोए 100 रन पर थे. हमने 10वें ओवर तक 30-35 रन नहीं बनाए क्योंकि विकेट सीम कर रहा था. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जोड़ी इतनी बड़ी होगी और हम 10 साल तक साथ खेलेंगे."

Advertisement

धवन ने रोहित के साथ अपनी दोस्ती और सौहार्द के बारे में भी बात की और कहा,"हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और हमारी समझ और संवाद का स्तर बहुत ऊंचा है. मैदान पर और मैदान के बाहर हमारा रिश्ता एक जैसा है. हमने साथ खेला है, हमने कई सीरीज जीतने के बाद साथ में पार्टी की है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"हमने एक टीम के रूप में खेला है. वह पूरी यात्रा और भारत में खेलने से पहले भी, जब रोहित 16-17 साल का था, मैंने अंडर-19 विश्व कप में खेला था. इसलिए, हम तब से साथ हैं और दोस्त हैं."

चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में, रोहित की अगुवाई वाली भारत ने ग्रुप चरण में एक मैच शेष रहते सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वे रविवार को दुबई में अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: AFG vs AUS: "हमने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए..." अफगानिस्तान के कप्तान ने महामुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: AFG vs AUS: अगर बारिश से धुला अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच, तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में? ऐसा है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों के पहुंचने से चमक उठी अर्थव्यवस्था | Hot Topic