IPL 2025: इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला, शिखर धवन की भविष्यवाणी ने क्रिकेट पंडितों के बीच मचाई खलबली

Shikhar Dhawan Predict IPL 2025 Finalist: अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धवन की यह भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan on IPL 2025 Finalist Team

Shikhar Dhawan Predict IPL 2025 Finalist: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. धवन का मानना है कि इस सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 का लीग चरण अब तक रोमांचक रहा है, जहां कई टीमें खिताब की दावेदार नजर आई हैं. हालांकि, धवन को लगता है कि KKR और MI इस बार बाकी टीमों से आगे रहकर फाइनल में जगह बना सकती हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स भी दो बार चैंपियन रह चुकी है.  

धवन ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा कि दोनों टीमों में संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण है, जो उन्हें खिताब के लिए मजबूत दावेदार बनाता है. हालांकि, IPL में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि यह टूर्नामेंट अपने अप्रत्याशित नतीजों के लिए जाना जाता है.  

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धवन की यह भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है और क्या KKR और MI सच में फाइनल में पहुंचकर खिताब के लिए भिड़ती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme के तहत Redevelop हुए 103 रेलवे स्‍टेशन, Saharanpur Junction से Report