श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप हुए शिखर धवन तो T20 World Cup नहीं खेल पाएंगे, लक्ष्मण ने कहा

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना ​​है कि श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किये गये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup) में सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जगह बनाने के लिए अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी होगी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
T 20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज शिखर धवन के लिए परिक्षा

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना ​​है कि श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किये गये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup) में सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जगह बनाने के लिए अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी होगी. धवन भारत की एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य है लेकिन टी20 की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पिछले दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह हालांकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बाद तीसरे विकल्प के तौर पर उभरे हैं. लक्ष्मण ने ‘स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान' में कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन की सोच बिल्कुल साफ होगी कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना है। टीम में जगह बनाने के लिए बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

राशिद खान ने 'गोल्फ स्टिक' से लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, देखकर इंग्लिश महिला क्रिकेटर हुईं फिदा

उन्होंने कहा, ‘‘ वह भारतीय टीम के कप्तान होने पर उत्साहित होंगे और किसी को भी अपने देश का नेतृत्व करने पर गर्व होगा. उनका ध्यान हालांकि रन बनाने और अपने स्थान को सुरक्षित करने पर होगा.

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल में आरसीबी के लिए पारी का आगाज करने लगे हैं, ऐसे में धवन के लिए सबसे छोटे प्रारूप की टीम में जगह बनाना और मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

धोनी ने दिखाया दरियादिली, 13 साल बाद अपने फैन का सपना ऐसे किया पूरा

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल स्थापित सलामी बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वह टी20 प्रारूप में पारी का आगाज करना चाहते हैं। ऐसे में शिखर धवन को रन बनाने ही होंगे.

Advertisement

धवन पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे और लक्ष्मण का मनाना है कि इस खिलाड़ी को लगतार अच्छा प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें (धवन) भारतीय टीम के लिए, खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा हैं. वह इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM को कहा ''गद्दार'' तो Congress Office के बाहर पहुंच लगाई फटकार
Topics mentioned in this article