Champions Trophy 2025: शिखर धवन की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री

Shikhar Dhawan Named As Official Event Ambassador Champions Trophy 2025: शिखर धवन को सरफराज अहमद, शेन वॉटसन और टिम साउदी के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूत नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Named As Official Event Ambassador Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार (12 फरवरी 2025) को प्रतियोगिता दूत नियुक्त किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धवन के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को प्रतियोगिता दूत नियुक्त किया है उनमें पाकिस्तान के 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं.

यह चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम भाग लेंगी. धवन ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है तथा आगामी टूर्नामेंट का दूत के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है. यह अपनी तरह की खास प्रतियोगिता है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं.'

धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं. उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.

यह भी पढ़ें- PAK vs SA: पिछले 52 सालों में जो नहीं कर पाई थी पाकिस्तानी टीम, वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कर दिखाया, ऐतिहासिक जीत

Featured Video Of The Day
Ground Water: ज़मीन के अंदर का ज़हरीला पानी जान पर भारी | Punjab | Haryana | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article