VIDEO: बागेश्वर धाम पहुंचे शिखर धवन, गुरु धीरेंद्र शास्त्री के साथ लगाए चौके-छक्के

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए अपनी मुलाकात का जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिखर धवन ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ उठाया क्रिकेट का लुत्फ

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आए दिन वह अपने किसी कार्य को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मौजूदा समय में वह अपनी एक तीर्थ यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते कल (16 अप्रैल 2025) वह मध्य प्रदेश स्थित श्री बागेश्वर धाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री के साथ खास मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट भी खेला. आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 39 वर्षीय खिलाड़ी का झुकाव अध्यात्म की ओर तेजी से बढ़ा है और यह दौरा भी उसी दिशा में एक कदम आगे की ओर माना जा रहा है. 

धवन ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया मलंग

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए अपनी मुलाकात का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, 'धीरेंद्र शास्त्री से मिलना बेहद प्रेरणादायक रहा. उनकी विनम्रता और सकारात्मक स्वभाव ने मुझे गहरे तौर पर प्रभावित किया है. उनकी हंसी अनोखी और मलंग जैसी है, जो दिल को छू जाती है.'

Advertisement

जब गब्बर ने किया बाबा बागेश्वर का का सामना

धवन का बागेश्वर धाम दौरा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं था. उन्होंने वहां धीरेंद्र शास्त्री के साथ क्रिकेट का आनंद भी लिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बागेश्वर बाबा धवन को गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. धवन ने उनकी गेंद पर शॉट खेलकर सिक्सर की अपील की, जबकि शास्त्री कैच पकड़ने का दावा करते दिखे. एक अन्य वीडियो में धवन गेंदबाजी कर रहे हैं और बाबा के हाथ में बल्ला था.

Advertisement

अध्यात्म की ओर बढ़ा कदम

शिखर धवन ने अपने करियर और निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मगर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उनका अध्यात्म की तरफ झुकाव तेजी से बढ़ा है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा था, 'अध्यात्म ने मुझे मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखना सिखाया. जैसे क्रिकेट में अभ्यास जरूरी है, वैसे ही अध्यात्म भी जीवन का अभ्यास है.' (निहाल के इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL में नहीं मिला खरीददार तो PSL पहुंचा कैरेबियन ऑलराउंडर, अब गेंद और बल्ले दोनों से मचा रहा है धमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video
Topics mentioned in this article