Shashi Tharoor Urges Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. कोहली-रोहित के न रहने के बाद भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल कर दिया है. टेस्ट मैच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. वहीं, दूसरी ओर भले ही टीम इंडिया ने कोहली और रोहित के बिना शानदार खेल दिखाकर सीरीज को रोमांचक बना दिया है लेकिन सीनियर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर को अभी भी विराट कोहली की याद आ रही है.
लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कोहली को लेकर अपनी राय दी है. कोहली को लेकर शशि थरूर सोशल मीडिया पर लिखा ,"मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई. लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. अब उनके संन्यास से वापस लेने के फैसले में देर हो गई है? विराट, देश को आपकी जरूरत है.'
टेस्ट से संन्यास लेने का कोहली का फैसला चौंकाने वाला था। कोहली फिट हैं, फील्ड पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनमें करीब दो साल क्रिकेट बाकी है. टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वनडे कम हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि वह 2027 तक वनडे और टेस्ट खेलेंगे. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के फैसले ने फैंस और टीम के खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया.
विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. अगर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, की मदद से 9,230 रन बनाए, कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफलतम कप्तान भी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में 40 में जीत दर्ज की है, 17 टेस्ट में भारत को हार मिली है, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
रोमांचक मोड़ पर 'द ओवल' टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा.बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.