"मुझे आश्चर्य हुआ कि..." दुबई एयरपोर्ट पर शोएब अख्तर से मिलकर शशि थरूर हुए सरप्राइज

कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई फैन्स इसको लेकर लगातार रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Shoaib Akhtar Shashi tharoor

कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई फैन्स इसको लेकर लगातार रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अख्तर के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुबई के रास्ते दिल्ली लौटते समय मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, जब अख्तर ने मुझे  नमस्ते कहा। यह तेज गेंदबाज कितना स्मार्ट और आकर्षक युवा है..सीमा के हमारी तरफ उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं: जो भी भारतीय मेरा स्वागत करने आए थे, वे भी उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, भारत, पाकिस्तान और क्रिकेट के बारे में अच्छी बातचीत हुई."

यही नहीं अख्तर ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और कहा कि "आपके पास जाकर आपसे मिलना काफी अच्छा लगा शशि थरूर जी.." दोनों की तस्वीर पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. दोनों की इस खास तस्वीर पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि इसी साल विश्व कप भारत में खेला जाने वाला है. विश्व कप को खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आने वाला ही. 5 अक्टूबर को विश्व कप का आगाज होना है और भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल 15 अक्टूबर को खेले जाने की उम्मीद जताई गई है. इस बार पहली बार ऐसा होगा कि विश्व कप के सारे मैच भारत में खेले जाएंगे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article