कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई फैन्स इसको लेकर लगातार रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अख्तर के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुबई के रास्ते दिल्ली लौटते समय मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, जब अख्तर ने मुझे नमस्ते कहा। यह तेज गेंदबाज कितना स्मार्ट और आकर्षक युवा है..सीमा के हमारी तरफ उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं: जो भी भारतीय मेरा स्वागत करने आए थे, वे भी उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, भारत, पाकिस्तान और क्रिकेट के बारे में अच्छी बातचीत हुई."
यही नहीं अख्तर ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और कहा कि "आपके पास जाकर आपसे मिलना काफी अच्छा लगा शशि थरूर जी.." दोनों की तस्वीर पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. दोनों की इस खास तस्वीर पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि इसी साल विश्व कप भारत में खेला जाने वाला है. विश्व कप को खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आने वाला ही. 5 अक्टूबर को विश्व कप का आगाज होना है और भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल 15 अक्टूबर को खेले जाने की उम्मीद जताई गई है. इस बार पहली बार ऐसा होगा कि विश्व कप के सारे मैच भारत में खेले जाएंगे.
--- ये भी पढ़ें ---