Shashank Singh Reveals His All Time IPL XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज में अब गिनती के महज तीन दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है. सभी टीमें अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में जुटी हुई हैं. आगामी सीजन शुरू हो, उससे पहले पिछली बार पंजाब किंग्स के लिए उम्दा खेल दिखाने वाले होनहार बल्लेबाज शशांक सिंह ने आईपीएल इतिहास की अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
सलामी जोड़ी:
33 वर्षीय खिलाड़ी ने सलामी जोड़ी के रूप में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और फाफ डु प्लेसिस जैसे धुरंधरों को नजरअंदाज करते हुए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का चुनाव किया है. तेंदुलकर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार नहीं हैं, लेकिन उनके प्रभाव को भी नकारा नहीं जा सकता है. शुरूआती सीजन में उन्होंने एमआई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं दूसरी ओर रोहित अपनी सूझबूझ और उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
मध्यक्रम की कमान इन तीन बल्लेबाजों पर
शशांक सिंह ने मध्यक्रम की कमान विराट कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना के कंधों पर रखी है. कोहली लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने में बखूबी माहिर हैं. वहीं एबी डी विलियर्स मध्य के ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, जबकि रैना भी डी विलियर्स की तरह ही आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे.
शशांक ने विकेटकीपर और ऑलराउंडर के तौर पर इन दो खिलाड़ियों को चुना
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने विकेटकीपर के तौर पर किसी और का नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान एवं मौजूदा समय में सीएसके के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी का चुनाव किया है. धोनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ फिनिशर के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात हैं. वही ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. पंड्या गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.
शशांक ने इन चार गेंदबाजों पर जताया भरोसा
शशांक सिंह ने अपनी टीम में कुल चार गेंदबाजों का चुनाव किया है. जिसमें तीन तेज गेंदबाज एवं एक स्पिनर का नाम शामिल है. शशांक सिंह ने जिस स्पिनर पर भरोसा जताया है. वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
तेज गेंदबाज के तौर पर शशांक ने जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और संदीप शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है. ये तीनों ही गेंदबाज सभी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए माहिर हैं.
शशांक सिंह की तरफ से चुनी गई आईपीएल की परफेक्ट प्लेइंग XI:
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और संदीप शर्मा.
यह भी पढ़ें- 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्फ्तार से दहलाने वाला स्टार IPL 2025 के ओपनिंग मैच में खेलेगा?