Shardul Thakur Picks Ishan Kishan and Abhishek Sharma: लखनऊ बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ये फैसला टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जिन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा, मैच से पहले टॉस के समय पैट कमिंस ने कहा था की उनकी टीम अपने ले में ही खेलना चाहेगी, इस बीच बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैदराबाद ने बल्लेबाजी शुरू की मगर टीम को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा जब टीम का स्कोर मात्र 15 रन था.
शार्दुल ने छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर अभिषेक ने स्क्वायर बाउंड्री की ओर पुल शॉट खेलने की कोशिश की. निकोलस पूरन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और अभिषेक को पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद शार्दुल ने लेग साइड की ओर हल्की स्विंग के साथ गेंद फेंकी और ईशान ने इसे फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. ईशान सीधे पवेलियनकी ओर लौट गए.
अभिषेक शर्मा अपना कंट्रोल खो बैठे और 6 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर ईशान किशन को शून्य पर पवेलियन भेजकर सबको हैरान कर दिया.