'तो 450 भी चेस कर लेंगे'.., शार्दुल ठाकुर ने ऐसा कहकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई खलबली

WTC Final के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को करिश्मा दिखाना होगा और जल्द से जल्द बल्लेबाजों को आउट करके टेस्ट मैच में वापसी करनी होगी. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. भारत पर अबतक 296 रनों की बढ़त है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट मैच के चौथे दिन से पहले दिया बड़ा बयान

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल खत्म होनेपर 3 विकेट पर 123 रन बना लिए थे. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 296 रनों की बढ़त बना ली है. बता दें कि भारत के गेंदबाजों को अब चौथे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटना होगा. जिससे लक्ष्य भारतीय टीम को ज्यादा न मिले. बता दें कि तीसरे दिन के खेलखत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया की आगे की रणनीति पर बात की और कहा कि, 'अगर हमें 450 रन का टारगेट भी मिलेगा तो हम उसे हासिल कर सकते हैं. शार्दुल ने कहा कि, अगर एक अच्छी पार्टनरशिप हो गई तो हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में कभी भी खेल बदल सकता है. अभी हमारा पूरा फोकस जल्द से जल्द विकेट लेना है.'

शार्दुल ने आगे कहा कि, 'क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसको लेकर आप पहले से कुछ नहीं कह सकते हैं. क्या सही टोटल है और कितने रनों के लक्ष्य को हम हासिल कर सकते हैं. अगर एक बड़ी साझेदारी हुई तो दबाव से निपटा जा सकेगा. चाहे लक्ष्य क्यों न 450 ही क्यों न हो.'

बता दें कि भारत ने 403 रनों के लक्ष्य को टेस्ट में एक बार हासिल किया (Highest Run Chases by India) था. साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 403 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 406 रन बनाकर जीत हासिल की थी. वहीं, हाल के समय में भारत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में 328 रन बनाकर जीत हासिल की थी.

Advertisement

टेस्ट मैच में भारत की पारी के दौरान रहाणे (89) और शारदुल ठाकुर (51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी से भारत WTC Final के तीसरे दिन शुक्रवार को कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 120 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi के भाई Ramesh Bishnoi ने कहा- 'पैसों के भूखे नहीं, वह देशभक्त परिवार का बच्चा'
Topics mentioned in this article