वॉर्न और पीटरनसन ने "द हंड्रेड" फॉर्मेट को लेकर दिया यह बड़ा बयान

लंदन स्प्रिट के मुख्य कोच वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उम्मीदों से आगे निकल गया। जिस तरह की क्रिकेट खेली गयी, विभिन्न टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह बेजोड़ था.’ ओवल इनविन्सिबल्स ने महिलाओं का जबकि सदर्न ब्रेव ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न
लंदन:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) और इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में खेले जा रहे फॉर्मेट 'द हंड्रेड' को लेकर बड़ी बात कही है.  इन दोनों का मानना है कि भविष्य में ‘द हंड्रेड'को अधिक बेहतर और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा सकता है. ‘द हंड्रेड'क्रिकेट का नया प्रारूप है जिसमें प्रत्येक टीम को 100 गेंद खेलने को मिलती हैं. इसकी पहली प्रतियोगिता शनिवार को लार्ड्स में खेले गये फाइनल के साथ संपन्न हुई. यह मैच देखने के लिये स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था जिससे क्रिकेट समुदाय उत्साहित है.

लंदन स्प्रिट के मुख्य कोच वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उम्मीदों से आगे निकल गया। जिस तरह की क्रिकेट खेली गयी, विभिन्न टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह बेजोड़ था.' ओवल इनविन्सिबल्स ने महिलाओं का जबकि सदर्न ब्रेव ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता.

अब तो यह फैशन बन रहा, एक और घरेलू क्रिकेटर ने इस वजह से लिया संन्यास

वॉर्न ने कहा, ‘हम जहां भी गये वहां हमें स्टेडियम भरे हुए मिले. सोमवार, मंगलवार, बुधवार कोई भी दिन हो, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, लंदन कोई भी जगह हो, स्टेडियम भरे हुए थे. दर्शकों को यह वास्तव में पसंद आ रहा है और यह शानदार है। यह प्रत्येक अगले वर्ष में बेहतर और बड़ा होता जाएगा.'कोविड-19 महामारी के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन एक साल बाद किया गया.

पंत ने खुद को बताया 'क्लास' का सबसे शरीफ बच्चा, तस्वीर हो रही है वायरल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन टूर्नामेंट को शुरू में ही मिले अपार समर्थन से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को देखकर अच्छा लग रहा है. हम एक बात जानते हैं कि ब्रिटेन के लोग खेलों का बहुत अच्छी तरह से समर्थन करते हैं.' पीटरसन ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि खेल कौन सा है. कुछ साल पहले इस देश में टूर डि फ्रांस शुरू किया गया था और लोगों की उसे देखने के लिये सड़कों पर भीड़ एकत्रित हो गयी थी. इसलिए क्रिकेट जैसे खेल को तो समर्थन मिलना ही है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV