Shane Warne
Shane Warne Death Shocking Revelation:ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन से संबंधित एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौत के दौरान वह जिस विला में ठहरे थे. वहां से एक चीज हटाई गई थी. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को चार मार्च साल 2022 में थाईलैंड स्थित एक विला में मृत पाया गया था. डेली मेल की रिपोर्ट पर गौर करें तो घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी को कामाग्रा नाम की दवा को हटाने का आदेश दिया गया था. आपको बता दें कि इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज में होता है, जो वियाग्रा (Viagra) जैसी ही मिलती जुलती दवा है.
कामाग्रा में सिल्डेनाफिल साइट्रेट पाया जाता है, जो वियाग्रा में पाए जाने वाला एक घटक है. डेली मेल के साथ हुई बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें अपने ऊपर के पुलिस अधिकारीयों से कामाग्रा के बोतल को हटाने का आदेश मिला था.
52 साल की उम्र में ही वॉर्न ने दुनिया को कहा अलविदा
शेन वॉर्न किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आज भी वह फैंस के जेहन में बने हुए हैं. मगर उनका निधन बेहद ही कम उम्र में हो गया. जो बेहद ही चौंकाना वाला है. भारतीय दिग्गज ने चार मार्च साल 2022 में महज 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
शेन वॉर्न का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शेन वॉर्न के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 339 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 464 पारियों में वह 1001 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट की 273 पारियों में 25.42 की औसत से 708 और वनडे की 191 पारियों में 25.74 की औसत से 293 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: RR ने फिर दिखाया CSK पर दबदबा, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड