Shan Masood: विराट कोहली का बाल-बाल बचा ऐतिहासिक कारनामा, शान मसूद ने रच दिया इतिहास

Shan Masood, South Africa vs Pakistan 2nd Test: शान मसूद ने इतिहास रच दिया है. वह साल 2000 के बाद से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे एशियाई कप्तान बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shan Masood

Shan Masood, South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शान मसूद ने इतिहास रच दिया है. वह साल 2000 के बाद से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे एशियाई कप्तान बन गए हैं. पहले स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. किंग कोहली ने 2018 में बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हुए 153 रन बनाए थे. उनके बाद अब शान मसूद ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में वह नौ रन और बनाने में कामयाब होते तो विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देते. मगर वह महज कुछ रनों से चूक गए. 

केप टाउन में दिखा शान मसूद का जलवा 

केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाने वाले पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चला. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 251 गेंदों का सामना किया. इस बीच 57.77 की स्ट्राइक रेट से 145 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके निकले. 

बाबर आजम ने भी बांधा समां 

कप्तान ही नहीं पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला भी अफ्रीकी दौरे पर जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों की चार पारियों में वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में उनके पास शतक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह महज 19 रनों से चूक गए. 

Advertisement

केप टाउन में हार टालने के लिए जूझ रही है पाकिस्तान 

फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई पाकिस्तान खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में अपने पांच बड़े विकेट गंवा चुकी है. टीम का स्कोर 97 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 373 रन है. टीम अभी भी फॉलोऑन उतारने से 48 रन पीछे है. आउट होने वाले खिलाड़ी मसूद (145) के अलावा बाबर आजम (81), खुर्रम शहजाद (18), कामरान गुलाम (28) और सऊद शकील (23) हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- BGT 2024-25: प्रदर्शन के आधार पर माइकल वॉन ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, जानें कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Sharad Pawar ने की RSS की तारीफ, BJP के मैनेजमेंट को भी सराहा
Topics mentioned in this article