''20 विकेट कैसे निकाले जाते हैं'', हार से तिलमिलाए शान मसूद ने इन्हें बनाया हार का दोषी

Shan Masood Big Statement: हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मैच जितने के लिए 20 विकेट लेने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
S

Shan Masood Big Statement: मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद काफी निराश हैं. उन्होंने हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों के उपर फोड़ा है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''एक बार जब आप 550 रन बना लेते हैं तो गेंदबाजों से विकेट निकालकर उस पारी को सपोर्ट करने की उम्मीद करते हैं, जो कि हम नहीं कर पाए. विपक्षी टीम के अगर 10 विकेट हम चटकाने में कामयाब रहते या अपने स्कोर के आस पास उन्हें रोक देते तो यही 220 रन का स्कोर उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता. टीम के तौर पर यही जीत की कुंजी है. पहली पारी में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अपना योगदान देना होगा, जो कि हम नहीं कर पाए. विपक्षी टीम से यह गुण हम सीख सकते हैं. 20 विकेट कैसे निकाले जाते हैं. उन्होंने इसका रास्ता खोज लिया है. जबतक आप 20 विकेट नहीं निकाल पाएंगे, तबतक आप टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकते हैं.''

शान मसूद ने यह भी माना कि दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, '' हां, हमें दूसरी पारी में भी अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. हालांकि, गेंदबाजों को 20 विकेट चटकाने होंगे.''

बता दें पाकिस्तानी बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन काबिलेतारीफ था. हालांकि, उनके गेंदबाज मैच के दौरान पूरी तरह से बेअसर नजर आए.

Advertisement

टीम को शाहीन अफरीदी और नसीम शाह से काफी उम्मीद थी, लेकिन ये दोनों गेंदबाज पूरे मैच के दौरान क्रमशः 1 और 2 विकेट ही चटका सके. 

Advertisement

पाकिस्तान की खस्ता बॉलिंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम ने पहली पारी में कुल 823-7 (डिक्लेयर) रन खर्च किए. इसके बावजूद वह विपक्षी टीम को ऑल आउट नहीं कर पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड, पाकिस्तान निचले पायदान पर, टॉप 3 में ये टीमें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air India Flight News: Emergency Landing में Pilot ने क्यों की देरी, किस चीज का था इंतजार?
Topics mentioned in this article