Shakib Al Hasan: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश की टीम डकवर्थ लुईस नियम के अधार पर 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफल हो गई. दूसरा टी-20 मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम टी20 सीरीज 2-0 से जीत गई. बता दें कि पहला टी-20 मैच बांग्लादेश 2 विकेट से जीतने में सफल रही थी. अब दूसरे टी-20 मैच में भी बांग्लादेश को जीत मिली. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, Shakib Al Hasan ने मैच में 2 विकेट लिए और 11 गेंद पर 18 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर बांग्लादेश की टीम जीत हासिल करने में सफल रही.
शाकिब को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में कमाल करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. शाकिब ने टी-20 इंटरनेशनल में 5वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज का खिताब जीता, जो T20I में दूसरा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतना का रिकॉर्ड है. इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अबतक T20I में कुल 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है.
T20I में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब
विराट कोहली - 7
शाकिब अल हसन- 5
बाबर आजम- 5
मोहम्मद रिजवान- 4
ग्लेन मैक्सवेल -4
वहीं, दूसरी ओर शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब ओवरऑल जीत चुके हैं. उन्होंने ऐसा कर जैक कैलिस और सनथ जयसूर्या को पछाड़ दिया है. जैक कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफलता पाई थी. वहीं, जयसूर्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब
सचिन तेंदुलकर- 20
विराट कोहली- 20
शाकिब अल हसन- 17
जैक कैलिस- 15
सनथ जयसूर्या- 13
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video