अब शाकिब अल हसन ने BPL में लगाया 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' से तड़का, देखें Video

फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान शाकिब अल हसन ने बीपील में 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' से लगाया तड़का

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बांग्लादेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन
मीरपुर:

दक्षिण भारतीय फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का खुमार क्रिकेटरों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, भारतीय स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना सहित कही अन्य क्रिकेटरों को इस फिल्म के डायलॉग पर अपना शार्ट वीडियो बनाते हुए देखा गया है. इसी कड़ी में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का भी नाम जुड़ गया है. दरअसल हाल ही में बांग्लादेशी ऑलराउंडर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में सफलता प्राप्त करने के बाद अनोखे अंदाज में 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' करते हुए देखा गया. 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला बीते 25 जनवरी को कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) और फॉर्च्यून बारिशल (Fortune Barishal) के बीच मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बीपील के इस मुकाबले में इमरुल कायेस की अगुवाई वाली कोमिला विक्टोरियंस को फॉर्च्यून के खिलाफ 63 रनों की रोमांचक जीत हासिल हुई. 

Advertisement

IND vs WI: वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, तीन धुरंधर खिलाड़ियों की हुई वापसी

मैच के दौरा फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान शाकिब अल हसन और कैरेबियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने मैदान में अपने मस्तमौला अंदाज से लोगों का खुब मनोरंजन किया. दरअसल सोशल मीडिया पर बारिशल के कप्तान शाकिब अल हसन का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह विपक्षी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाने के बाद पुष्पा फिल्म के एक चर्चित स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आए.

Advertisement

वायरल वीडियो में तीस गज के अंदर क्षेत्ररक्षण कर रहे जियाउर रहमान ने जैसे ही डु प्लेसिस का कैच लपका हसन वैसे ही अपना हाथ चेहरे के पास ले जाकर खास अंदाज में 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' करने लगे. 

Advertisement

टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन? हरभजन सिंह ने दिया यह सुझाव

बात करें इस मुकाबले में हसन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए चार गेंदों का सामना किया, हालांकि वह महज एक रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
. ​

Featured Video Of The Day
MP News: BJP ने Bhopal में नियुक्त किया पहला 'WhatsApp प्रमुख' | BREAKING NEWS | NDTV India
Topics mentioned in this article