- WCL 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मुकाबला रद्द कर दिया गया है.
- भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से साफ मना कर दिया था, जिसके कारण मुकाबला रद्द हुआ है.
- पाकिस्तान चैंपियंस को नियम के तहत फाइनल में जगह दी गई और इंडिया चैंपियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (31 जुलाई) इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में खेला जाना था. मगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के मैच खेले जाने से मना किए जाने के बाद यह मुकाबला भी रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जिन्हें क्रिकेट प्रेमी प्यार से 'लाला' उपनाम से भी पुकारते हैं. ड्रेसिंग रूम के छत से भारतीय खिलाड़ियों को कातर नजरों से देख रहे हैं.
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के मैच खेलने से मना किए जाने के बाद WCL ने नियम के तहत पाकिस्तान चैंपियंस की टीम को फाइनल का टिकट प्रदान कर दिया है. जिसके साथ ही इंडिया चैंपियंस की टीम का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो चुका है. जिसके बाद जब भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे. उस दौरान शाहिद अफरीदी को स्टेडियम की छत से भारतीय खिलाड़ियों को बाहर जाते हुए देखा गया. वह इस दौरान काफी लाचार नजर आ रहे थे.
आपको बता दें हाल ही में पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से सहयोग मिलने के बजाय भारतीय क्षेत्रों को निशाना बना गया था, जो कि उसकी पुरानी आदत है.
यही बात देशवासियों को चुभ रही है. इसका असर खेल पर भी पड़ रहा है. देश के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों जैसे कि शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना समेत अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ मना कर दिया है.
यही वजह है कि ग्रुप चरण के बाद सेमीफानल का मुकाबला भी रद्द कर दिया गया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि वह फैंस की भावनाओं का सम्मान करते हैं.
WCL की तरफ से बताया गया है, 'WCL में हमने हमेशा दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रेरित करने की खेल की शक्ति में विश्वास किया है. हालांकि, जनता की भावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए - आखिरकार, हम जो कुछ भी करते हैं वह अपने दर्शकों के लिए है.'
WCL ने आगे लिखा, 'हम इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी का भी उतना ही सम्मान करते हैं. सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. नतीजतन, पाकिस्तान चैंपियंस अब फाइनल में है.'
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test: ओवल के किंग हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज, लगाए हैं रनों का अंबार