'और कितना गिरोगे..',  शिखऱ धवन के फटकार के बाद शाहिद अफरीदी ने ऐसा कमेंट कर किया रिएक्ट

Shahid Afridi react on Shikhar Dhawan: पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के आर्मी को लेकर बयान दिया था जिसके बाद शिखर धवन काफी गुस्से में आ गए थे और सोशल मीडिया पर अफरीदी को जमकर फटकार लगाई थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Afridi reaction on Shikhar Dhawan remark aur kitna giroge

Shahid Afridi react on Shikhar Dhawan aur kitna giroge remark : पहलगाम में हुए 'भीषण आतंकवादी हमले' के बाद पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के आर्मी को लेकर बयान दिया था जिसके बाद शिखर धवन काफी गुस्से में आ गए थे और सोशल मीडिया पर अफरीदी को जमकर फटकार लगाई थी. धवन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे. बेवजह कॉमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी। हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय.. जय हिंद." धवन के इस बयान के बाद एक बार फिर अफरीदी ने पोस्ट शेयर कर कमेंट किया है. इस बार अपरीदी ने सारी सीमा लांघ दी है. अफरीदी ने धवन का नाम लेकर  चाय  वाले तंज के साथ कमेंट किया और लिखा, "छोड़ो जीत हार को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर."

अफरीदी की चाय वाली टिप्पणी को 2019 की घटना के संदर्भ में देखा जा रहा है, जब पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पकड़ लिया था, उस दौरान हिरासत के समय का उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी आर्मी उन्हें चाय पीलाते हुए नजर आई थी. ऐसे में अफरीदी ने इसी घटना को लेकर कमेंट कर धवन के बयान पर रिएक्ट किया है. अफरीदी के इस घटिया हरकत पर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ रहे हैं. 

इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह से खत्म करने की मांग की थी. गांगुली ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, "पाकिस्तान के साथ 100 प्रतिशत क्रिकेट संबंध खत्म कर दिए जाने चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं.  आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."

Featured Video Of The Day
AAP नेता Saurabh Bhardwaj के घर पर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में एक्शन | BREAKING