'वसीम भाई मेरा सिर्फ एक सवाल है...', अकरम के पाकिस्तान टीम को लेकर दिए गए बयान से आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi on Wasim Akram: पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज आपस में भिड़ गए हैं. वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shahid Afridi challenges Wasim Akram on live TV

Shahid Afridi big Statemen on Wasim Akram: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (Pakistan Team in Champions Trophy 2025) को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाई. अपने पहले मैच में पाक को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद पाक टीम की खूब आलोचना हो रही है. यही नहीं वसीम अकरम ने पाक टीम को लेकर बयान दिया था और कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा फैसला किया जाए. वसीम ने सुझाव दिया कि टीम से अब 5 से 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देना चाहिए और एक नई टीम तैयार करनी चाहिए, तभी पाकिस्तान की टीम का भला हो पाएगा. Shahid Afridi on Wasim Akram.

 वसीम अकरम (Shahid Afridi vs Wasim Akram) के इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं. पूर्व कप्तान ने वसीम के इस राय पर रिएक्ट किया है और इसपर आपत्ति जताई है. समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने वसीम के बयान पर पलटवार किया और कहा कि,"वसीम भाई ने जो बातें की है वह बिल्कुल गलत है. क्या हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में आकर बड़े लेवल पर खेल सकते हैं."

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने कहा, "मैं वसीम भाई की बात सुन रहा था. हां, भारत से हार के बाद हम सब भावनाओं में बह गए .उन्होंने कहा कि 6-7 (5-6) खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की ज़रूरत है, वसीम भाई, मेरा आपसे बस एक सवाल है.. क्या आपके पास बेंच पर 6-7 खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकें? क्या आपके पास घरेलू क्रिकेट में उस स्तर के खिलाड़ी हैं? क्या हमने उन्हें अकादमियों में तैयार किया है?"

अफरीदी ने आगे कहा, "हम खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, लेकिन हम किसे लाएंगे? अगर हम ऐसा करते भी हैं, तो लोग फिर से इसके बारे में रोना शुरू कर देंगे..पीसीबी कहेंगे कि हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं.. और एक बार जब वे भेज देंगे, तो सर्जरी फिर से शुरू हो जाएगी."

Advertisement

बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मैच हारकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का सफर खत्म हो गया. पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लदेश के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: Volodymyr Zelenskyy ने कहा हमें बुलाया मगर बोलने नहीं दिया | Top 25 News