Shaheen Shah Afridi Memes Viral on PAK vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को मिले 8 विकेट से करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद उन्होंने कहा कि टीम हर क्षेत्र में अगर बेहतर नहीं करेगी तो मुकाबला नहीं जीत पाएगी और अफगानिस्तान की टीम ने हमारे सामने बेहतर प्रदर्शन किया. अफ़गानिस्तान की टीम हमसे गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग में भी बेहतर रही. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली पाकिस्तान की टीम मात्र 282 रनों पर सिमट गई और जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को लेकर और खास तौर पर शाहीद शाह अफरीदी के फील्डिंग को लेकर लगातार मिम्स वायरल (Shaheen Shah Afridi Viral Memes) हो रहे हैं. बाबर आजम की कप्तानी को लेकर पहले भी सवाल खड़े किए जा चुके हैं. भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और उसके अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर दोहरा झटका दिया था. अब विश्व कप के मुकाबले नंबर 22 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दिया है. जिसके बाद फिर से बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं.
क्या बाबर आजम की कप्तानी अब बचेगी या फिर जाएगी?, आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद बाबर की कप्तानी को लेकर पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik on Babar Azam Captaincy) ने कहा था कि मुझे लगता है की बाबर अपनी कप्तानी के कारण बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे और उन्होंने बाबर को सलाह दी कि अपने बल्लेबाजी पर फोकस करें और कप्तान की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को देनी चाहिए.
इसी के साथ शोएब मलिक ने कप्तान के तौर पर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम सुझाया था. सोशल मीडिया पर मिम्स शाहीन अफरीदी की खराब फील्डिंग को लेकर वायरल हो रही है. आपको बता दें की अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम ने सहज बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 282 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था.