PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बनेंगे

Shaheen Shah Afridi upcoming record, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पास इतिहास रचने का मौका होगा. शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान यदि ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most wickets For ICC World Test Championship

Shaheen Shah Afridi upcoming record: पाकिस्तान (PAK vs BAN) के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)  के पास इतिहास रचने का मौका होगा. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाथन लियोन के नाम है. लियोन ने अबतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 187 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शाहीन के नाम हैं. शाहीन ने अबतक 91 विकेट हासिल किए हैं. 

वहीं, अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान यदि शाहीन 9 विकेट लेने में सफल  रहे तो वो पाकिस्तान की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शाहीन ने अबतक कुल 24 मैच खेले हैं और 91 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शाहीन के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरा करने का मौका होगा.  इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट हासिल करने वाले शाहीन दुनिया के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज पैट कमिंस हैं जिनके नाम 175 विकेट दर्ज है. इसके बाद तीसरे नंबर पर अश्विन हैं. अश्विन ने 174 विकेट लिए हैं. इसके बाद मिचेल स्टार्क का नंबर आता है. स्टार्क ने 147 विकेट लिए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने 134 विकेट तो वहीं, रबाडा ने अबतक 120 विकेट निकाल चुके हैं. जसप्रीत बुमराहलने 110 विकेट अबतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चटकाए हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

Advertisement

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नईम हसन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत
Topics mentioned in this article