भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमें दुबई में जमकर पसीना बहा रही हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में बातचीत करते हुए भी खूब देखा जा रहा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें शाहीन अफीरीदी ग्राउंड पर भारतीय खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में शाहीन अफरीदी मैदान पर बैठे थे लेकिन जैसे ही युजवेंद्र चहल को आते देखा, उनके चेहरे पर खुशी आ गई और पैर पर स्पोर्ट होने के बावजूद खड़े हुए और युजवेंद्र चहल से बात करते हुए नजर आए .
युजवेंद्र चहल ने उनके हालचाल के बारे में पूछा, शाहीन अफरीदी ने बताया कि वे वर्ल्डकप से पहले तक ठीक हो जाएंगे. श्रीलंका में टेस्ट मैच के दौरान उनका पैर फंस गया था जिससे उनको यह चोट लगी.
इसके बाद शाहीन अफरीदी ऋषभ पंत, विराट कोहली और केल राहुल से भी मिले. हालांकि इस बार एशिया कप से शाहीन अफरीदी बाहर हो चुके हैं लेकिन वे अभी भी पाकिस्तानी टीम के साथ ही हैं .