Shaheen Afridi in ODIs: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने वनडे में एक खास कमाल कर दिखाया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series, 2025) के पहले वनडे मैच (PAK vs NZ) में न्यूजीलैंड की पारी के पहले ही ओवर में शाहीन ने विल यंग को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. जैसे ही शाहीन ने यंग को आउट किया, वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए. शाहीन वनडे में पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर शाहीन ने उमर गुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उमर गुल, वनडे में पहले ओवर के दौरान कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, अब शाहीन भी पहले ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान कुल 9 विकेट लेने में सफल हो गए हैं.
पाकिस्तान के लिए पहले ओवर में सबसे ज़्यादा वनडे विकेट (Most ODI wickets in the first over for Pakistan)
मोहम्मद इरफ़ान: 10
वसीम अकरम: 10
शाहीन शाह अफ़रीदी: 9
उमर गुल: 9
वहीं, वनडे में किसी गेंदबाज द्वारा पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका का चमिंडा वास के नाम है. पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज ने वनडे में पहले ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में कुल 29 विकेट लेने में सफल रहे. इस मामले में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं. स्टार्क ने अबतक कुल 26 विकेट लिए हैं. लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर के दौरान वनडे में कुल 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. ब्रेट ली ने 22 विकेट, जेम्स एंडरसन ने 20 विकेट और शॉन पॉलक ने 20 विकेट लिए थे. वहीं, जहीर खान ने पहले ओवर के दौरान वनडे में कुल 19 विकेट लेने में सफलता हासलि की थी. (most wickets in first over for a bowler)
बता दें कि त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है. पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान प्लेइंग XI (Pakistan Playing XI)
फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI (New Zealand Playing XI)
रचिन रविन्द्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के