'यह पाकिस्तानी क्रिकेटर खेलता तो जमकर मचाता गदर, IPL का बॉक्स ऑफिस होता' मूडी और मांजरेकर ने बताया

Pakistan players in IPL: संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और टॉम मूडी (Tom Moody) ने उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आईपीएल के बॉक्स ऑफिस होते,

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह खिलाड़ी मचाता गदर

Pakistan players in IPL: संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और टॉम मूडी (Tom Moody) ने उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आईपीएल के बॉक्स ऑफिस होते, दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और आईपीएल में हैदराबाद की टीम के लिए कोचिंग कर चुके टॉम मुडी ने अपनी पसंद को लेकर बात की है और कहा कि, 'यदि शाहीन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो आईपीएल का बॉक्स ऑफिस होता, अभी देखिए वह टी-20 ब्लास्ट में खेल रहा है और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचा रहा है'. 

हैदराबाद के पूर्व कोच ने कहा कि, 'शाहीन के अलावा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में खेलने के लायक हैं. आईपीएल में  शाहीन (Shaheen Afridi IPL) आपकी नंबर 1 पसंद होते और वह आईपीएल का बॉक्स ऑफिस होता.'

वहीं, दूसरी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा,' हारिस रऊफ सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में से एक हैं. मैं उनके बल्लेबाजों से ज्यादा उनके गेंदबाजों के बारे में सोचता हूं.. लेकिन कुछ IPL टीमों के लिए फखर जमान एक दिलचस्प विकल्प होते हैं.'

इसके अलावा मांजरेकर ने कहा, 'रिजवान और बाबर एक साथ खेलते हैं तो मैं हैरान रह जाता है, रिजवान एंकर की भूमिका निभाते हैं, दोनों का यही अंदाज विरोधी गेंदबाजों के लिए मुश्किल हालात पैदा कर डालते हैं, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर और कामरान अकमल ने आईपीएल (IPL) का पहला सीजन खेला है लेकिन दुर्भाग्य से राजनीतिक तनावपूर्ण संबंध के कारण वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं'

--- ये भी पढ़ें ---

* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Pakistan Taliban में होकर रहेगी WAR? Afghanistan की Last WARNING से बौखलाया PAK
Topics mentioned in this article