ICC men's Under-19 World Cup 2024 has been moved to South Africa: आईसीसी ने विश्व कप के दौरान श्रीलंक क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करने का फैसला लिया था. श्रीलंका के खेल मंत्री ने टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था. ऐसे में आईसीसी ने सरकार के हस्तक्षेप को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को एक और बड़ा झटका दिया है और साल 2024 में होने वाला आईसीसी अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका से हटाकर दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट कर दिया है.
आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए मंगलवार को 2024 पुरुष अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. आईसीसी ने इससे पहले बोर्ड के प्रशासन में व्यापक सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था और आईसीसी बोर्ड का ताजा फैसला इसी के परिणामस्वरूप लिया गया है.
रिपोर्ट की मानें तो इस घटनाक्रम का क्रिकेट के दैनिक संचालन पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आईसीसी बोर्ड इस बात पर सहमत है कि निलंबन से किसी भी द्विपक्षीय और घरेलू सीरीज और टूर्नामेंट सहित सभी स्तरों पर क्रिकेट बाधित नहीं होगा. जहां तक आईसीसी की सालाना फंडिंग की बात है तो यह निलंबन हटने तक नियंत्रित रहेगी.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जनवरी 2024 में होने वाले द्विवार्षिक टूर्नामेंट को देश से बाहर ले जाने का खतरा है, जब तक कि आईसीसी संतुष्ट नहीं हो जाती कि श्रीलंका सरकार बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर रही है. आईसीसी के संविधान के हिसाब से सरकार बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती और अगर ऐसा होता है तो इसे आईसीसी संविधान के खिलाफ माना जाता है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है, रणसिंघे ने क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोप लगाए हैं, जबकि सिल्वा और एसएलसी ने उन पर क्रिकेट में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. सिल्वा ने नवंबर 2022 में आईसीसी को सरकारी हस्तक्षेप के बारे में भी सूचित किया, जिसके कारण आईसीसी बोर्ड को तथ्यों को स्थापित करने के लिए अपने उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा को श्रीलंका की यात्रा करने के लिए कहना पड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका हाल ही में अंडर-19 विश्व कप आयोजनों की मेजबानी के लिए पसंदीदा जगह रहा है. देश ने 2023 में महिला अंडर-19 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण और 2020 में पुरुष अंडर-19 विश्व कप की भी मेजबानी की थी.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए आयोजन स्थल बेनोनी (विलोमूर पार्क ए और बी) और पोटचेफस्ट्रूम (एब्सा पुक ओवल और सेनवेस पार्क) में से प्रत्येक में दो स्थान होने की संभावना है. इस दोनों स्थानों पर इस साल की शुरुआत में महिलाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी की गई थी. बता दें, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन मूल रूप से श्रीलंका में 13 जनवरी से 4 फरवरी के बीच होना था और टूर्नामें अभी भी उसी दौरान खेला जाएगा, इसकी संभावना है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका, तो स्पिनर ने ऐसे रिएक्ट कर मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: "वनडे क्रिकेट को बचाना है तो .." , वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वसीम अकरम ने ICC को दिए खास सुझाव