Rohit Sharma: "बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर..." रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की शर्मनाक स्थिति पर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma on 46 All out: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम को 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटते देखकर वह 'दुखी' हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भारत के 46 पर ऑल-आउट होने पर रिएक्शन दिया है

Rohit Sharma on Team India Batting Collapsed: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम को 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटते देखकर वह 'दुखी' हैं. बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की पारी 31.2 ओवर में सिमट गई और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

रोहित ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था. लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं." इससे पहले भारत में टीम का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था.

औंधे मुंह गिरी भारतीय बल्लेबाजी

तेज गेंदबाजों के दम पर भारत को रिकॉर्ड 46 रन पर समेटने के बाद डेवोन कोंवे के 91 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 180 रन बनाए. डेरिल मिचेल 14 और रचिन रविंद्र 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड के पास 134 रन की बढत है.

Advertisement

इससे पहले मैट हेनरी ( 15 रन देकर पांच विकेट ) और विलियम ओ राउरकी ( 22 रन देकर चार विकेट ) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी. एडीलेड टेस्ट की यादें ताजा कराते हुए भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट हो गई थी.

Advertisement

इससे पहले भारत में उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था. भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. आस्ट्रेलिया के 2020-21 के दौरे पर एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी.

Advertisement

भारत को दिन के आखिर में एक और झटका लगा जब रविंद्र जडेजा की टर्न लेती गेंद उनके बायें घुटने से जा लगी. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की जब कोंवे ने कप्तान टॉम लाथम (15 ) के साथ पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़. इसके बाद उन्होंने विल यंग (33) के साथ 75 रन की साझेदारी की.

Advertisement

बाए हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई जब लाथम उनकी गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कोंवे ने अपना अर्धशतक 54 गेंद में रविचंद्रन अश्विन को सिर के ऊपर से छक्का लगाकर पूरा किया. इस तरह की पिच पर सौ से अधिक गेंद तक एकाग्रता बनाये रखकर खेलना काबिले तारीफ था. अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए.

पांच बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

कोंवे की पारी से पहले कीवी गेंदबाजों के नाम दूसरे दिन का खेल रहा. पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश रूकने के बाद खेल बहाल हुआ तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कप्तान समेत भारत का कोई बल्लेबाज सहज नजर नहीं आया.

रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो 15 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. टिम साउदी की सीम लेती गेंद पर वह चूके और गेंद सीधी स्टम्प पर जा लगी. मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को काफी परेशान किया. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली नौ गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाये.

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने ओ राउरकी को गेंद सौंपी और उन्होंने तुरंत कोहली का कीमती विकेट लिया. कोहली ने उछाल लेती गेंद को खेलना चाहा लेकिन उसकी लैंग्थ पकड़ नहीं पाये और उनके दस्तानों से टकराकर गेंद लेग गली में ग्लेन फिलिप्स के हाथ में गई. शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण अंतिम एकादश में जगह पाने वाले सरफराज खान घरेलू क्रिकेट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके. वह तीसरी ही गेंद पर हेनरी को मिड आफ पर खेलने के प्रयास में डेवोन कोंवे को कैच दे बैठे.

इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 10 रन था. इस बीच 10:27 से 11:05 के बीच बारिश के कारण खेल फिर रूक गया. खेल बहाल होने पर 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने पारी का पहला चौका लगाया. उन्हें सात के स्कोर पर ओ राउरकी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने जीवनदान दिया था.

जायसवाल (13) को ओ राउरकी ने ऐजाज पटेल के हाथों प्वाइंट पर लपकवाया. केएल राहुल (0) इसी गेंदबाज की गेंद पर टिम ब्लंडेल को कैच दे बैठे. रविंद्र जडेजा को हेनरी ने आउट किया. भारत का स्कोर लंच तक छह विकेट पर 34 रन था. लंच के बाद 20 मिनट और 12 रन के भीतर भारत ने चार विकेट गंवाए.

यह भी पढ़ें: टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे, टॉप-10 में शामिल हैं एकमात्र भारतीय

यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 1st Test, Day 2, Highlights: ड्राइविंग सीट पर न्यूजीलैंड, बनाई 134 की बढ़त, औंधे मुंह गिरी भारतीय बल्लेबाजी

Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?
Topics mentioned in this article