कहीं पुणे वॉरीयर्स के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की तरफ तो नहीं चल पड़ी है MI, रोहित एंड कंपनी के पास अभी भी मौका

अपने दो सीजन में पुणे वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में एक बार सबसे नीचे और एक बार सेंकड लास्ट रही थी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुंबई अब लगातार छह मैच हार चुकी है
नई दिल्ली:

अब मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक और हार का सामना करते हुए लगातार छह मैचों में हार चुकी है. सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. मुंबई इंडियंस तो खैर पहली बार लगातार छह मैच हारी है लेकिन इससे पहले आईपीएल इतिहास में लगातार कितने मैच हारने का रिकॉर्ड है और वो भी किस टीम का ??? आईए देखते हैं.

यह पढ़ें- केएल राहुल के नाम बड़ा रिकॉर्ड , ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बने

मुंबई इंडियंस (MI) इस समय एक बुरे दौर से गुजर रही है. आईपीएल 2022 के 26 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन रोहित एंड कंपनी के हाथ... वो जीत का फार्मूला अभी तक नहीं लगा है.  लेकिन क्या मुंबई इंडियंस आईपीएल में लगातार सबसे मैच हार चुकी है अगर नहीं तो किस टीम के नाम है सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड चलिए बताते हैं.  दरअसल तीन ऐसी टीमें हैं जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच लगातार हारने का रिकॉर्ड दर्ज है 

पुणे वॉरियर्स इंडिया के नाम सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ज दर्ज
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड अभी Pune Warriors India के नाम है. उस  टीम के नाम साल 2012 और 2013 में लगातार 11 मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है. अपने दो सीजन में पुणे वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में एक बार सबसे नीचे और एक बार सेंकड लास्ट रही थी

यह भी पढ़ें- 'हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था', KKR छोड़कर गए खिलाड़ियों ने बोला अपनी पुरानी टीम पर धावा

दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली कैपिटल्स से पहले दिल्ली बेस्ड टीम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करती थी. लगातार छह सीजन तक ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी. 2014 में इस टीम से सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था. उस साल इस टीम ने लगातार 9 मैच हारे और दो और मैच उससे अगले  साल 2015 सीजन के शुरू में हारे. इस तरह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के नाम भी लगाातार 11 मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स
दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता का रिकॉर्ड आईपीएल में रोलर कोस्टर की तरह रहा है. साल 2009 में इस टीम का बेहद ही खराब दौर रहा था. साउथ अफ्रीका में खेले गए उस सीजन में कोलकाता ने लगातार 9 मैच हारे थे. Pune Warriors India के बारे में हम आपको पहले  ही बता चुके हैं. 

Advertisement


 


 

Featured Video Of The Day
Jharkhand: Bokaro में दिवाली जश्न के बीच लगी आग, पटाखे की कई दुकानें जलकर राख | Diwali 2024