हल्दी सेरेमनी के दौरान भी नहीं रुका दीपक चाहर और मंगेतर का डांस, आप video से "सिटिंग डांस" देखिए

हल्दी की रस्म के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar Haldi ceremony) और पूजा दोनों ही  एक बर्तनुमा बड़ी परात में बैठे हुए थे. और इसी में उनकी हल्दी रस्म निभायी गयी. दोनों ही इस दौरान बहुत ही ज्यादा उत्साहित दिखायी पड़े. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दीपक चाहर और उनकी होने वाली पत्नी पूजा भारद्वाज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • परात में हल्दी सेरेमनी डांस !
  • आज रात विवाह के बंधन में बंधेंगे दीपक
  • बुधवार सुबह से हो रही हैं विवाह की रस्में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पिछले दिनों चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) एक भी मुकाबला नहीं खेल सके तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar to be tied) आज  बुधवार रात मंगेतर पूजा भारद्वाज के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. बुधवार सुबह से ही आगरा के एक पांच सितारा होटल में शादी की रस्में जारी हैं. जहां दिन में मेहंदी की रस्म हुयी, तो शाम को दोनों की एक ही साथ हल्दी की भी रस्म का भी आयोजन हुआ और इस दौरान दीपक की होने वाली पत्नी के साथ बहुत ही मजेदार विजुअल सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और दीपक और करोड़ों क्रिकेट फैंस इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: यहां पढ़ें कौन हैं दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

हल्दी की रस्म के दौरान दीपक और पूजा दोनों ही  एक बर्तनुमा बड़ी परात में बैठे हुए थे. और इसी में उनकी हल्दी रस्म निभायी गयी. दोनों ही इस दौरान बहुत ही ज्यादा उत्साहित दिखायी पड़े. दरअसल हुआ यह कि जब हल्दी रस्म चल रही थी, उसी दौरान "डीजे पी दिल ले गयी कुडी गुजरात दी' गाना बहुत जोर-जोर से बज उठा. बस फिर क्या था न ही दीपक चाहर खुद को रोक सके और न ही होने वाली पत्नी पूजा भारद्वाजा. और दोनों ही बर्तननुमा बड़े आकार की परात में बैठे-बैठे ही डांस करने लगे. इस दौरान दोनों के इर्द-गिर्द जमा रिश्तेदार भी डांस भी दोनो के साथ कदमताल दिखाते पड़े.

यह भी पढ़ें:  आज शादी के सात बंधन में बंध जाएंगे दीपक चाहर, देखें मेहंदी और संगीत के Photos

Advertisement

बहरहाल, रस्म के दौरान दिखाई पड़ा कि उनकी होने वाली पूजा कितनी ज्यादा केयरिंग हैं. जब पूजा के सिटिंग डांस के मूव चल रहे थे, तो प्यास लगने पर उन्होंने प्यास बुझायी, तो उन्होने बगल में बैठे दीपक से भी पानी पीने के लिए पूछा, लेकिन दीपक ने इनकार कर दिया. और इसके बाद दोनों फिर सिटिंग डांस में व्यस्त हो गए. वहीं, दीपक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह भी हल्दी सेरेमनी का ही है, जिसमें उनके नजकीदी रिश्तेदार नाचते गाते हुए हल्दी उनके सिर पर गिरा रहे हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election First Phase Voting: बिहार में बंपर Voting, क्या बोले Giriraj Singh? | Exclusive