नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दस रन इस ओवर से बटोरे| 30 गेंद 25 रन की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! कट मारने गए थे लेकिन बीट हुए गति से बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|

14.5 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ| इससे गेंदबाजी तेम को बचना होगा|

14.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से ऊपर रखी गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

14.3 ओवर (2 रन) छोटी गेंद, लेग साइड पर पुल किया इसे जहाँ से गैप मिला| दो रन मिल गए|

14.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (4 रन) करीब 5 ओवर बाद आया चौका! खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| इससे दबाव बल्लेबाज़ी टीम से हटकर गेंदबाजों पर जाएगा|

13.6 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग कैचिंग मिड विकेट पर फील्डर द्वारा| हाफ स्टॉप हुआ, सिंगल ही मिल पाया| छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया था जहाँ से एक रन मिला| फील्डर ने इसे अपने दाएं ओर डाईव लगाते हुए रोक दिया था| 36 गेंद 35 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

13.4 ओवर (2 रन) लेग स्पिन!! टर्न के साथ गेंद को पुश किया डीप पॉइंट की तरफ जहाँ से सिंगल मिल गया|

13.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलता हुआ यहाँ पर, इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

12.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| कट किया, थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|

12.5 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल आता हुआ| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्मित ने खाता खोला| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

अगले बल्लेबाज़ कौन? जे जे स्मित को भेजा गया है..

12.3 ओवर (0 रन) आउट!! स्टंप मैथ्यू क्रॉस बोल्ड मार्क वाट| 23 रन बनाकर विलियम्स भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्पिन थी, आगे आकर खेलने गए लेकिन टर्न हुई गेंद और पैड्स को किस करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| स्टम्प का मौका बना और कीपर ने फुर्ती के साथ बेल्स उड़ाई| एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत, अब यहाँ से स्कॉटलैंड मुकाबले में पूरी तरह से वापसी करते हुए| 67/4 नामीबिया, लक्ष्य से 43 रन दूर|

12.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

12.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.6 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर मोड़ा| गैप से 2 रन लिया|

11.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! माइकल लीस्क ने कप्तान इरासमस को 4 के स्कोर पर चलता किया| एक स्पिनर द्वारा ड्रीम डेलिवरी और बल्लेबाज़ चारों खाने चित| वाह जी वाह!! ये गेंद और इसकी टर्न देखकर दिल खुश हो गया| ड्राइव के लिए ललचाया, हवा में चकमा दिया और गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| 61/3 नामीबिया|

11.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| और रन हासिल किया|

10.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति|  इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

10.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ| कोई रन नहीं

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Asia की सबसे बुजुर्ग हथनी 'वत्सला' का निधन, जानें भारत में Elephants की उम्र से जुड़े Facts | NDTV