14.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
14.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल बाला बचे बल्लेबाज़| सही समय पर क्रीज़ में घुस गए थे| डायरेक्ट हिट हुई थी पॉइंट फील्डर द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ तबतक काफी अंदर घुस गए थे| हलके हाथों से इस गेंद को पॉइंट की ओर खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे|
डायरेक्ट हिट हुई है, रन आउट चेक कर रहे हैं थर्ड अम्पायर...
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2 ओवर (0 रन) मिडिल स्टम्प पर धीमी गति की गेंद| मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया, फील्डर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
14.1 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी ग्रीव्स द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! एक और दस रनों का ओवर आता हुआ| रन बनाने को देख रहे बल्लेबाज़ अब जो एक सही सोच है| 78/5 स्कॉटलैंड|
13.5 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शोय, बल्लेबाज़ ने यहाँ पर अपने आप को जगह दी और ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
13.4 ओवर (2 रन) स्लॉग किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को जहाँ से दो रन मिल गया|
13.3 ओवर (0 रन) लेग साइड पकार खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
13.2 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.1 ओवर (2 रन) स्वीप किया मिड विकेट की तरफ गेंद को जहाँ से दो रन हासिल हुए|
12.6 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन पूरा किया|
12.5 ओवर (6 रन) छक्का! शॉर्ट आर्म जैब!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| आगे आकर गेंद की लाइन को भांपा और उठाकर मार दिया उसे पूरे छह रनों के लिए| इस शॉट से बल्लेबाज़ी टीम को राहत मिली होगी|
12.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
12.3 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और सिंगल से काम चलाया|
12.2 ओवर (2 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए|
12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! शून्य के स्कोर पर ग्रीव्स को मिला जीवनदान| कीपर से हुई एक बड़ी चूक, अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन ग्लव्स से आकर निकल गई और थर्ड मैन की तरफ चली गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
11.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|
11.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं|
11.3 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
अगले बल्लेबाज़ क्रिस ग्रीव्स आये हैं...
11.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जैन फ्रायलिंक के नाम पहली सफलता| 19 रन बनाकर क्रॉस लौट गए पवेलियन| इस बार विकेट लाइन की गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प्स को उड़ा गई| ऐसा लगा वहां पर कि धीमी गति से की गई गेंद जिसकी वजह से चकमा खा गए बल्लेबाज़| 57/5 स्कॉटलैंड|
10.6 ओवर (6 रन) पहला छक्का इस पारी का| ये आक्रामक बल्लेबाज़ी है| गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ स्लॉग कर दिया| ऐसा लगा कि फील्डर उसे लपक लेंगे लेकिन ये गेंद तो सीमा रेखा के काफी दूर जाकर गिर गई पूरे छह रनों के लिए|
10.5 ओवर (4 रन) चौका! ये सही शॉट!! चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
10.4 ओवर (1 रन) एक और लेग बाई| लेग साइड पर पैड्स से लगकर गई गेंद जहाँ से सिंगल मिला|
10.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! पंच किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
10.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| ऑन साइड पर गई थी गेंद जहाँ से रन मिल गया|
10.1 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कोई रन नहीं|