Scotland vs Ireland: आयरलैंड ने रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया

Scotland vs Ireland: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच क्वालीफाई मैच में स्कॉटलैंड को आयरलैंड ने 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Scotland vs Ireland: आयरलैंड ने रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया

Scotland vs Ireland: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच क्वालीफाई मैच में स्कॉटलैंड को आयरलैंड ने 6 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए थे जिसके बाद आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आयरलैंड को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था. कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. कैम्फर ने 32 गेंद पर 72 रन की तूफानी पारी खेली तो वहीं जॉर्ज डॉकरेल 27 गेंद पर 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.  वहीं, दूसरी ओर स्कॉटलैंड की ओर से माइकल जोन्स ने कमाल की बल्लेबाजी की और 55 गेंद पर 86 रन की पारी खेली, अपनी पारी में जोन्स ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर टीम स्कॉटलैंड 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना पाने में सफल रही थी.. आयरलैंड की ओर से गेंदबाज कर्टिस कैंपर को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले. स्कोरकार्ड

स्कॉटलैंड प्लेइंग इलेवन:
जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील

Advertisement

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: 
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (wk), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

Advertisement

Scotland vs Ireland Live Score, T20 World Cup 7th Match Group B Cricket Match Result



Topics mentioned in this article