Sarfaraz Khan: सरफराज खान को जन्मदिन के मौके पर मिला बड़ा तोहफा, बधाईयों का लगा तांता, देखें तस्वीर

Sarfaraz Khan: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बीच सरफराज खान को जन्मदिन के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarfaraz Khan Became Father

Sarfaraz Khan Became Father of a Baby Boy: सरफराज खान बेंगलुरू में भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के दौरान अपने अंदाज में दिखे जब उनकी टीम मुश्किल में थी, तब सरफराज ने आगे आकर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था. हर मैच के साथ मुंबई के इस बल्लेबाज का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है. अपने हालिया शतक के बाद, उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में लंबे समय तक मौका मिलेगा. हालांकि भारत मैच हार गया, लेकिन खान के परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, सरफराज खान के घर में किलकारियां गूंजी और उन्होंने नन्हें सरफराज का स्वागत किया.

सरफराज के पिता नौशाद का भी सपना था कि उनका बेटा टेस्ट क्रिकेट खेले और बड़ा स्कोर बनाए. यही वजह थी कि यह 26 वर्षीय बल्लेबाज अपने पिता का जिक्र करना नहीं भूला. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं अपने पिता से अक्सर बात करता हूं क्योंकि वह मुझे हर समय प्रेरित करते रहते हैं. मुझे अच्छा महसूस हुआ क्योंकि यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा पहला शतक था. यह मेरे लिए बचपन से ही एक सपना रहा है. मैं बहुत खुश हूं.'' उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बात को हमेशा ध्यान में रखता हूं कि कल अनिश्चित है. अतीत में ऐसा हुआ है कि कल के बारे में सोचते-सोचते मेरा वर्तमान भी खराब हो गया. इसलिए मैं अब केवल वर्तमान में जीना चाहता हूं.''

सरफराज ने अपनी पारी के दौरान दिखाया कि वह ऑफ साइड के अच्छे बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने उनके लिए शॉर्ट पिच गेंद की जिन पर उन्होंने ऑफ साइड में आसानी से रन बनाए. उन्होंने अपने 150 रन में से 83 रन ऑफ साइड में बनाए.

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘मैं ऊंची उठती गेंद को खेलना पसंद करता हूं. मेरे घर (मुंबई) में उछाल भरी विकेट है जिस पर मैं नियमित रूप से अभ्यास करता हूं. वे (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज) मेरे लिए ऑफ के बाहर शॉर्ट गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और मैं बस उसी के अनुसार खेला. यह मजेदार था.''

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Factory Blast: Jabalpur की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में धमाका, 15 लोग घायल